राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डूडी का बड़ा बयान, कहा- पायलट कांग्रेस के साथ ही रहेंगे... - राजस्थान में सियासी संग्राम

राजस्थान में सियासी संग्राम के बीच चेतन डूडी ने बड़ा बयान दिया है. डूडी ने कहा है कि पायलट के लिए रास्ते बंद नहीं हुए हैं. उनसे बातचीत का परिणाम सकारात्मक आएगा.

जयपुर न्यूज  Sachin Pilot VS Ashok Gehlot
पायलट की वापसी पर डूडी का बयान

By

Published : Jul 15, 2020, 2:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक और 19 बागी विधायकों को जारी नोटिस के बाद एक बार फिर से सियासी पारा चरम पर है. जहां एक ओर सचिन पायलट भाजपा में नहीं जाने की बात कह रहे हैं तो वहीं कांग्रेस नेताओं ने कहना शुरू कर दिया है कि पायलट के लिए रास्ते अभी बंद नहीं हुए हैं.

पायलट की वापसी पर डूडी का बयान

राजस्थान में सियासी घमासान चौथे दिन भी जारी है. इसी बीच पायलट खेमे को नोटिस जारी करने पर विधायक चेतन डूडी ने कहा कि जिन विधायकों को नोटिस जारी किया गया है, उन तमाम नोटिसों में जो संविधान का अनुच्छेद है उसका पूरा ख्याल रखा गया है. साथ ही उसके तहत ही नोटिस जारी किया गया है. उन तमाम विधायकों को 3 दिन का समय दिया गया है. इसलिए 3 दिन में वह तमाम विधायक उस नोटिस का जवाब देंगे. जब विधायक जवाब देंगे तो उसके बाद जो स्थिति होगी वह एकदम साफ हो जाएगी.

यह भी पढ़ें.पायलट खेमे के 19 विधायकों को नोटिस जारी...

डूडी ने पायलट के वापसी के रास्ते बंद होने पर कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है कि उन तमाम लोगों के लिए रास्ते बंद कर दिए गए हैं. अभी भी बातचीत चल रही है. डूडी ने कहा कि मुझे लगता है कि सचिन पायलट साहब की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी. उस प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी अभी पायलट साहब ने नहीं किया है. कहीं ना कहीं यह लग रहा है कि सुलह की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें.गहलोत के धूर विरोधी हेमाराम चौधरी के पैतृक निवास पर चस्पा किया नोटिस

साथ ही उन्होंने कहा कि सचिन पायलट की तरफ से अभी तक प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय मुकर्रर नहीं किया गया है. इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि जो बातचीत के नतीजे हैं, वह सकारात्मक आएंगे. डूडी ने दावा किया कि जो भी हमारे साथी हैं और सचिन पायलट जैसे बड़े नेता हैं, वह तमाम नेता और पायलट भी हमारे साथ ही बहुत जल्द वापस आने वाले हैं. वहीं, डूडी ने भी होटल में 109 विधायक होने का दावा किया है.

अविनाश पांडे ने भी किया ट्वीट

अविनाश पांडे ने भी किया ट्वीट...

दूसरी तरफ राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने भी कहा कि पायलट के लिए अभी रास्ते बंद नहीं हुए हैं. ट्वीट कर उन्होंने कहा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे और उन्हें उनकी गलती समझ आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details