जयपुर. राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक और 19 बागी विधायकों को जारी नोटिस के बाद एक बार फिर से सियासी पारा चरम पर है. जहां एक ओर सचिन पायलट भाजपा में नहीं जाने की बात कह रहे हैं तो वहीं कांग्रेस नेताओं ने कहना शुरू कर दिया है कि पायलट के लिए रास्ते अभी बंद नहीं हुए हैं.
राजस्थान में सियासी घमासान चौथे दिन भी जारी है. इसी बीच पायलट खेमे को नोटिस जारी करने पर विधायक चेतन डूडी ने कहा कि जिन विधायकों को नोटिस जारी किया गया है, उन तमाम नोटिसों में जो संविधान का अनुच्छेद है उसका पूरा ख्याल रखा गया है. साथ ही उसके तहत ही नोटिस जारी किया गया है. उन तमाम विधायकों को 3 दिन का समय दिया गया है. इसलिए 3 दिन में वह तमाम विधायक उस नोटिस का जवाब देंगे. जब विधायक जवाब देंगे तो उसके बाद जो स्थिति होगी वह एकदम साफ हो जाएगी.
यह भी पढ़ें.पायलट खेमे के 19 विधायकों को नोटिस जारी...
डूडी ने पायलट के वापसी के रास्ते बंद होने पर कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है कि उन तमाम लोगों के लिए रास्ते बंद कर दिए गए हैं. अभी भी बातचीत चल रही है. डूडी ने कहा कि मुझे लगता है कि सचिन पायलट साहब की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी. उस प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी अभी पायलट साहब ने नहीं किया है. कहीं ना कहीं यह लग रहा है कि सुलह की उम्मीद है.