जयपुर. आदर्श नगर विधान सभा क्षेत्र में स्थित चेतन बस्ती में रह रहे परिवारों और अतिक्रमियों का जेडीए की जयसिंहपुरा खोर स्थित बीएसयूपी योजना में पुनर्वास किया गया (Chetan Basti now encroachment free) है. शनिवार को पुर्नवास के लिए लॉटरी निकालकर 200 परिवारों को आवंटन पत्र बांटे गए और चेतन बस्ती को पूरी तरह अतिक्रमण से मुक्त कराकर भूमि को मनोचिकित्सालय अधीक्षक को सुपुर्द किया गया.
आदर्श नगर जोन उपायुक्त मेघराज सिंह मीना ने बताया कि ये प्रकरण उच्च न्यायालय में चल रहा था. उनके आदेश से 363 परिवारों का पहले ही पुनर्वास कर दिया गया था और बचे हुए 200 परिवारों को 1 और 2 जुलाई को लोगों की सहमति से जयसिंहपुरा खोर में आवासों में शिफ्ट कर दिया है. इस भूमि की वैल्यू करीब 250 करोड़ रुपए है. इस जमीन को शनिवार को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर मनोचिकित्सालय के अधीक्षक को सुपुर्द कर दिया है. मनोचिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अशोक त्यागी ने बताया कि भूमि का क्षेत्रफल बड़ा है जो कि चिकित्सालय बनाने के लिए काम आएगा. इसका सदुपयोग होगा. इसका उपयोग आम आदमी के वेलफेयर के लिए किया जा सकेगा.