जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जयपुर के हर कोने को सेनेटाइज किया जा रहा है. जिसमें नगर निगम के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और विधायकों के कार्यकर्ता भी अपने संसाधनों से सेनेटाइजेशन करने जुटे हैं, लेकिन इस बीच मंगलवार को नगर निगम कर्मचारियों द्वारा सेनिटाइजेशन में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली.
बता दें कि नगर निगम के फायर ब्रिगेड से जुड़े कर्मचारी जवाहर नगर कच्ची बस्ती में सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव के लिए दमकल की गाड़ियां लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने घरों पर केमिकल का स्प्रे करते हुए, घरों के बाहर दिखे रहे लोगों को भी केमिकल से नहला डाला.
पढ़ेंः ग्राउंड रिपोर्ट : लॉकडाउन में सहयोग के लिए मंडियां तैयार, सरकार को भी दिए ये सुझाव