राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रत्येक थाने की चेतक को दिए गए वाहनों की चेकिंग के आदेश - राजस्थान न्यूज

जयपुर में क्राइम पर लगाम लाने के लिए सभी थानों की चेतक को संदिग्ध वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. चेतक पर तैनात स्टाफ को प्रतिदिन कम से कम 25 वाहनों की जांच करनी होगी और इसके साथ ही राज कॉप एप के जरिए वाहनों को वेरीफाई भी करना होगा.

Chetak of each Jaipur police, Jaipur news
जयपुर चेतक को संदिग्ध वाहनों की जांच के आदेश

By

Published : Nov 25, 2020, 2:09 PM IST

जयपुर.राजधानी में बढ़ती चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए और बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कमिश्नरेट से सभी थानों की चेतक को संदिग्ध वाहनों की जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं. चेतक में तैनात सभी पुलिसकर्मी थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की जांच करेंगे और इसके साथ ही राज कॉप एप के माध्यम से वाहनों को वेरीफाई करने का काम भी करेंगे.

जयपुर चेतक को संदिग्ध वाहनों की जांच के आदेश

राजधानी में गत दिनों में जिन क्षेत्रों में चोरी की अधिक वारदातें घटित हुई है वहां पर विशेष सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं और बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा गया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि प्रत्येक थाना इलाके में चेतक पर तैनात स्टाफ को प्रतिदिन कम से कम 25 वाहनों की जांच करनी होगी और इसके साथ ही राज कॉप एप के जरिए वाहनों को वेरीफाई भी करना होगा. यदि वाहन चोरी का हुआ तो राज कॉप एप से उसे वेरीफाई कर बरामद किया जा सकता है और इसके साथ ही बदमाश को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें.छात्रा की जबरन शादी के प्रयास का मामला, दिल्ली महिला आयोग ने राजस्थान सरकार को लिखा पत्र

इसके साथ ही जिन मार्गों से बदमाशों की आवाजाही ज्यादा रहती है उन मार्गों पर विशेष नाकाबंदी कर बदमाशों पर नकेल कसने के निर्देश दिए गए हैं. राजधानी में घटित हुई चोरी व नकबजनी की वारदातों को सुलझाने की दिशा में पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा यह कदम उठाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details