राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दो ड्राइवर्स ने Amazon को आईफोन के नाम पर ऐसे लगाया 46 लाख रुपए चूना...जानिये पूरा मामला

जयपुर में अमेजन कंपनी के पार्सल डिलीवर करने वाले कर्मचारी (iPhone fraud with Amazon company in Jaipur) ने साथियों के साथ मिलकर कंपनी को 46 लाख से ज्यादा की चपत लगाई है. आरोपियों ने फर्जी नंबर के जरिए अमेजन आईडी क्रिएट करके इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Cheating with Amazon company
जयपुर में अमेजन को लगा 46 लाख का चूना

By

Published : Apr 22, 2022, 11:21 AM IST

Updated : Apr 22, 2022, 8:09 PM IST

जयपुर.राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में अमेजन कंपनी के पार्सल डिलीवर करने वाली फर्म के (Cheating with Amazon company by delivery partners in jaipur) चालकों ने अपने साथियों के साथ मिलीभगत करके 46 लाख रुपए से ज्यादा का फर्जीवाड़ा किया है. उन्होंने 37 आईफोन को सील पैक डब्बों से निकालकर उनके स्थान पर डमी फोन रखकर अमेजन कंपनी को 46.22 लाख रुपए का चूना लगा दिया. इस संबंध में अमेजन कंपनी के अधिकृत कर्मचारी सौरभ ठठेरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई रामकरण गुर्जर ने बताया कि अमेजन कंपनी के जोबनेर स्थित वेयरहाउस से 37 आईफोन मैसर्स ऑल राउंड गुड्स कैरियर ट्रांसपोर्ट कंपनी का चालक राजू झोटवाड़ा स्थित लोडिंग फैसिलिटी सेंटर पर लेकर पहुंचा. जहां से ड्राइवर अमर सिंह आईफोन के डिब्बों को पैक करवा कर कंपनी के विश्वकर्मा कार्यालय ले कर आया. 7 अप्रैल को कंपनी को 37 नए आईफोन के ऑनलाइन आर्डर मिले थे. जिसके बाद कंपनी ने उन्हें पैक कराकर डिलीवर करने के लिए भेज दिया था. तभी 9 अप्रैल को एक साथ सभी ऑर्डर कैंसिल कर दिए गए. इसके बाद 11 अप्रैल को चालक राजू और अमर सिंह ने कैंसिल हुए आईफोन के आर्डर वापस विश्वकर्मा स्थित कंपनी कार्यालय भेज दिए.

पढ़ें- अमेजन पर ऑर्डर करने के बाद युवक को मैक बुक की जगह मिला पेपर का बंडल

फर्जी नंबर से क्रिएट किए आईडी और लगा दिया चूना:कैंसिल हुए आईफोन के आर्डर जब विश्वकर्मा स्थित कंपनी कार्यालय पहुंचे तो उनका निरीक्षण किया गया. जिसमें तमाम डिब्बों की सील खुली हुई मिली. जांच में डिब्बों के अंदर आईफोन न होकर डमी फोन रखे थे. साथ ही तमाम एसेसरीज भी गायब थे. इस पर जब कंपनी ने अपने स्तर पर जांच की तो ये बात सामने आई थी चालक राजू और अमर सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी नंबर से अमेजन आईडी क्रिएट कर आईफोन के ऑर्डर बुक कराए. जब आईफोन डिलीवरी के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू हुई तो अपने साथियों से बोलकर उनके आर्डर को कैंसिल करवा दिया.

इसके बाद कैंसिल हुए ऑर्डर को विश्वकर्मा स्थित कंपनी कार्यालय वापस पहुंचाने के दरमियान उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सील पैक डिब्बों में से आईफोन और उसकी एसेसरीज चुरा ली और उनके स्थान पर डमी फोन रख उन्हें फिर से पैक कर कंपनी कार्यालय में जमा करवा दिया. इस तरह से दो चालकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अमेजन कंपनी को 46.22 लाख रुपए का चूना लगाया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करते चुराए गए आईफोन और एसेसरीज बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 22, 2022, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details