राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Cheat in Ayurveda Exam : आयुर्वेद की परीक्षा में पकड़ी गई नकल गैंग, 4 आरोपी गिरफ्तार - आयुर्वेद की परीक्षा में पकड़ी गई नकल गैंग

जयपुर में आयुर्वेद की परीक्षा में चार फर्जी अभ्यर्थी पकड़े (Cheat in Ayurveda Exam) गए हैं. आरएएस की तैयारी कर रहा एक छात्र 5000 रुपये के बदले दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया था. 4 अभ्यर्थियों के खिलाफ गांधीनगर थाने में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है.

Cheat in Ayurveda Exam
Cheat in Ayurveda Exam

By

Published : May 23, 2022, 2:33 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में आयुर्वेद की परीक्षा में चार फर्जी अभ्यर्थी पकड़े (Cheat in Ayurveda Exam) गए हैं. गांधीनगर इलाके में आयुर्वेद के एमटीएस पदों की भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी आए थे. परीक्षा के दौरान नकल गैंग पकड़ी गई. आरएएस की तैयारी कर रहा एक छात्र 5000 रुपये के बदले दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया था. 4 अभ्यर्थियों के खिलाफ गांधीनगर थाने में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है.

गांधीनगर थाना पुलिस ने 4 डमी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह में कितने अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं, इसके बारे में भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. गांधीनगर थाना अधिकारी नेमीचंद के मुताबिक सुबोध कॉलेज में आयुर्वेद के एमटीएस पदों के लिए भर्ती परीक्षा चल रही थी. परीक्षा से पहले ही आयुर्वेद विभाग के अफसरों और परीक्षा आयोजित करा रहे कॉलेज के अफसरों ने वीडियोग्राफी करवाई थी. परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को नकल नहीं करने के लिए पहले ही चेतावनी दे दी गई थी. इसके बाद आयुर्वेद विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की तो असली परीक्षार्थियों की जगह नकली परीक्षार्थी पकड़े गए. 4 डमी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है.

पढ़ें- रीट परीक्षा में चप्पल में डिवाइस लगाने वाला मुख्य आरोपी अब पटवार परीक्षा नकल मामले में जयपुर से गिरफ्तार

बता दें, मामला रविवार शाम का है, जिसके बाद आयुर्वेद विभाग और परीक्षा आयोजित करा रहे कॉलेज के अफसरों की ओर से थाने में सूचना दी गई. रविवार देर शाम गांधीनगर थाने में फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया. आयुर्वेद विभाग के अफसरों के मुताबिक कुछ पदों के लिए करीब 900 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा में अधिकतर परीक्षार्थी शामिल हुए थे. पिछले साल भी सुबोध कॉलेज में एमटीएस पदों के लिए परीक्षा हुई थी. पिछले साल हुई परीक्षा के दौरान करीब आधा दर्जन डमी अभ्यर्थी पकड़े गए थे.

इस बार भी चार डमी अभ्यर्थी आयुर्वेद के एमटीएस पदों पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए हैं. पकड़े गए डमी अभ्यर्थियों में एक छात्र आरएएस की तैयारी कर रहा था और 5000 रुपये के बदले परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बनकर बैठा था. पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान बड़े चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, गांधीनगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details