जयपुर. जनवरी 2021 में चौमूं हाउस सर्किल पर सीवर लाई डालने के लिए सड़कों की खुदाई का काम करीब डेढ़ साल पहले हुआ था. कुछ जगह सीवर लाइन बिछाने के बाद मिट्टी डालके पाट दिया गया जबकि कुछ दूरी तक सड़कें वैसे ही खोदकर छोड़ (sewer line work incomplete in Jaipur) दी गई जिससे लोगों को सड़क पर चलना दूभर हो गया है. सड़क खराब होने से धूल-मिट्टी तो झेलनी ही पड़ रही है, आवागमन में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने पर स्थिति और बदतर हो जाती है. कई बार दुपहिया वाहन सवार हादसे का शिकार भी हो जा रहे हैं लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. मंत्री से लेकर जनप्रतिनिधि और पार्षदों की ओर से केवल आश्वासन ही मिल रहा है.
राजधानी के मुख्य मार्गों में से एक चौमूं हाउस सर्किल से रोडवेज कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर लंबे समय तक वाहनों की आवाजाही बंद रही. अब जब ये मार्ग खुला है तो यहां वाहन हिचकोले खाते चल रहे हैं. यहां रहने वाले बुजुर्गों को अब दमे की शिकायत होने लगी है. और तो और घरों के आगे खुदे पड़े गड्ढों की वजह से लोग अपने वाहन तक नहीं निकाल पाते हैं. दरअसल, ये सड़क सीवरेज लाइन बदलने की वजह से खोदी गई थी. करीब 15 महीने में मुख्य सीवरेज लाइन का काम पूरा हो पाया है, लेकिन घरों की सीवर लाइन को मुख्य सीवर लाइन से जोड़ने का काम अभी भी अधूरा ही पड़ा है. सड़क निर्माण का काम भी नहीं होने की वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन तक कबाड़ हो रहे हैं. इतना लंबा समय गुजर जाने के बाद भी महज 500 मीटर की सड़क का काम हेरिटेज नगर निगम पूरा नहीं कर पाया है.