राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीवर लाइन डालने के लिए खोद कर छोड़ दी सड़क, 15 महीने बाद भी काम अधूरा...घरों से निकलना हुआ दूभर - Rajasthan hindi news

जयपुर में चौमूं हाउस सर्किल पर 500 मीटर तक सीवर लाइन डालने का 15 माह बीत जाने के बाद भी अधूरा (sewer line work incomplete in Jaipur) पड़ा है. जबकि खोदी गई सड़कों के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत पर केवल आश्वासन ही मिल रहा है.

sewer line work incomplete in Jaipur
15 महीने बाद भी काम अधूरा

By

Published : May 1, 2022, 9:43 PM IST

Updated : May 1, 2022, 10:58 PM IST

जयपुर. जनवरी 2021 में चौमूं हाउस सर्किल पर सीवर लाई डालने के लिए सड़कों की खुदाई का काम करीब डेढ़ साल पहले हुआ था. कुछ जगह सीवर लाइन बिछाने के बाद मिट्टी डालके पाट दिया गया जबकि कुछ दूरी तक सड़कें वैसे ही खोदकर छोड़ (sewer line work incomplete in Jaipur) दी गई जिससे लोगों को सड़क पर चलना दूभर हो गया है. सड़क खराब होने से धूल-मिट्टी तो झेलनी ही पड़ रही है, आवागमन में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने पर स्थिति और बदतर हो जाती है. कई बार दुपहिया वाहन सवार हादसे का शिकार भी हो जा रहे हैं लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. मंत्री से लेकर जनप्रतिनिधि और पार्षदों की ओर से केवल आश्वासन ही मिल रहा है.

राजधानी के मुख्य मार्गों में से एक चौमूं हाउस सर्किल से रोडवेज कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर लंबे समय तक वाहनों की आवाजाही बंद रही. अब जब ये मार्ग खुला है तो यहां वाहन हिचकोले खाते चल रहे हैं. यहां रहने वाले बुजुर्गों को अब दमे की शिकायत होने लगी है. और तो और घरों के आगे खुदे पड़े गड्ढों की वजह से लोग अपने वाहन तक नहीं निकाल पाते हैं. दरअसल, ये सड़क सीवरेज लाइन बदलने की वजह से खोदी गई थी. करीब 15 महीने में मुख्य सीवरेज लाइन का काम पूरा हो पाया है, लेकिन घरों की सीवर लाइन को मुख्य सीवर लाइन से जोड़ने का काम अभी भी अधूरा ही पड़ा है. सड़क निर्माण का काम भी नहीं होने की वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन तक कबाड़ हो रहे हैं. इतना लंबा समय गुजर जाने के बाद भी महज 500 मीटर की सड़क का काम हेरिटेज नगर निगम पूरा नहीं कर पाया है.

15 महीने बाद भी काम अधूरा

पढ़ें.जयपुरः विराटनगर में सड़क निर्माण कार्य के दौरान टूटी पाइप लाइन, पानी के लिए तरसे लोग

रविवार को ईटीवी भारत की टीम यहां पहुंची तो क्षेत्रीय लोगों ने अपनी परेशानियों को साझा किया. लोगों ने बताया कि बीते एक महीने से काम लगभग बंद पड़ा है. लोगों की शिकायत है कि निगम के अधिकारी भी नहीं सुन सुनते हैं. स्थानीय विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास और पार्षद उत्तम शर्मा ने 1 सप्ताह में काम पूरा कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक महीना बीत चुका है. लोगों ने बताया कि फिलहाल सिविल लाइन फाटक पर काम चल रहा है. ऐसे में वहां का ट्रैफिक भी इसी रोड से गुजरता है. रेलवे स्टेशन जाने के लिए भी ये ही मुख्य मार्ग है जिसे जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. यहां महिलाएं मंदिर जाने बच्चे स्कूल जाने और सर्विसमैन अपने कार्यालय जाने में भी असहज महसूस करते हैं.

बहरहाल, महज 500 मीटर की रोड पर सीवर लाइन डालकर सड़क बनाने के काम को सवा साल में भी पूरा नहीं किया जा सका है. इससे यहां के स्थानीय निवासी तंग आ चुके हैं. लोगों को आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार खराब रास्ते के कारण छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से महज आश्वासन के अलावा कोई राहत नहीं मिल रही है. शायद निगम प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं.

Last Updated : May 1, 2022, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details