जयपुर. राजधानी के घनी आबादी क्षेत्र में स्थित चौगान स्टेडियम की पार्किंग में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिसका क्षेत्रीय लोग विरोध कर रहे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि यहां 240 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, इनमें से महज 120 का मेडिकल चेकअप किया गया है, वो भी रैपिड किट से क्वॉरेंटाइन सेंटर में ना तो ये लोग सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कर रहे हैं. यही नहीं परिसर के अंदर और बाहर खुले में घूमते हुए भी देखे जा रहे हैं. यहां क्वारेंटाइन किए गए लोगों में से कई संदिग्ध पलायन कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल हैं.
बता दें, कि एक तरफ राजधानी के परकोटा क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव की सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से यहां कर्फ्यू लगा रखा है. वहीं दूसरी ओर इसी परकोटे के घनी आबादी क्षेत्र में स्थित चौगान स्टेडियम की पार्किंग में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां 240 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. 3 दिन पहले यहां क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिसमें गोविंद देव जी और जलेब चौक में भिक्षा मांगने वाले लोगों को ठहराया गया है. प्रशासन की बड़ी लापरवाही ये है, कि यहां ठहराए गए 240 लोगों में से महज 120 लोगों का मेडिकल चेकअप हुआ है. वो भी उस रैपिड किट से जिसकी रिपोर्ट पर पहले ही सवाल उठ चुके हैं. वहीं, क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि यहां क्वॉरेंटाइन किए गए लोग चौगान स्टेडियम परिसर के अंदर खुले में घूमते रहते हैं. कुछ तो चौगान स्टेडियम के पिछले दरवाजे से कूदकर बाहर निकल चुके हैं. उनके कॉलोनी में आने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.