राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायकों के मुंबई से जयपुर आने के लिए बुक कराई गई चार्टर विमान निरस्त - मुंबई से जयपुर

महाराष्ट्र की सियासत में गहागहमी को देखते हुए कांग्रेस के विधायकों को एक बार फिर मुंबई से जयपुर लेकर आया जाना था. उनके लिए आज शाम को जयपुर आने के लिए दो चार्टर भी बुक किए गए थे. लेकिन, एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अब उन दोनों चार्टर की बुकिंग कैंसिल हो गई है.

जयपुर, charter booking cancelled

By

Published : Nov 24, 2019, 3:32 PM IST

जयपुर.महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. ऐसे में कांग्रेस के विधायकों को एक बार फिर जयपुर लेकर आया जाना था. विधायकों के आवागमन को देखते हुए चार्टर भी बुक किये गये थे. लेकिन अब ये बुकिंग निरस्त कर दी गई है.

कांग्रेस विधायकों के मुंबई से जयपुर आने के लिए चार्टर की बुकिंग निरस्त

एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों की मानें तो रविवार शाम को 2 चार्टर विमान मुंबई से जयपुर आने थे, जिसमें कांग्रेस के कई विधायकों को जयपुर आना था. लेकिन अब ये बुकिंग निरस्त कर दिया गया है. फिलहाल कारणों का पता नहीं चल सका है

पढ़ें:प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की सर्किलवार समीक्षा, शत-प्रतिशत राजस्व वसूली के दिए निर्देश

बता दें कि मुंबई से जयपुर आने वाला विमान VT - GSI की बुकिंग की गई थी. लेकिन किसी कारण से इस बुकिंग को निरस्त कर दिया गया है. एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार आज मुंबई से जयपुर आने के लिए किसी भी चार्टर की बुकिंग अब नहीं है, जिससे ये साफ है कि कांग्रेस के कोई भी विधायक अब जयपुर नहीं आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details