जयपुर.कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसी के साथ ही कोरोना वायरस कहर के चलते देशभर में हवाई हवाई यातायात भी पूर्ण रूप से बंद है, लेकिन इस समय जयपुर एयरपोर्ट पर चार्टर विमान सहित एयर एंबुलेंस को भी विशेष परमिशन दी जा रही है.
बता दें, कि कोटा में फंसे बच्चों को लेने के लिए भी गुरुवार को असम से एक चार्टर विमान जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा, जिसमें असम पुलिस के जवान जयपुर आए हैं. जयपुर एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, यह चार्टर विमान गुरुवार दोपहर 12:30 पर गुवाहाटी से रवाना होकर 2:45 पर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा. इसके साथ ही इस विमान को दोबारा से जयपुर एयरपोर्ट से 3:15 पर रवाना किया गया है, जो कि शाम 5:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगा.