नई दिल्ली:ईडी ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में टेरर फंडिंग के मामले में हिजबुल मुजाहिद्दीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन समेत 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. ईडी ने इन आरोपियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग मुहैया कराने का आरोप लगाया है. ईडी ने इन आरोपियों की एक करोड़ 22 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त करने की मांग की है.
बता दें कि ईडी ने नवंबर 2019 में टेरर फंडिंग के मामले में बांदीपोरा के मोहम्मद शफी साह, अनंतनाग के गुलाम नबी और पांच दूसरे संदिग्धों की संपत्तियां जब्त की थी. इन पर आतंकी संगठनों की फंडिंग का आरोप है. सैयद सलाहुद्दीन समेत 12 अलगावादियों के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट दाखिल किया था जिसके बाद ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.