राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मनी लॉन्ड्रिंग का मामलाः हिजबुल प्रमुख समेत 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल - chargesheet filed

हिजबुल प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन समेत 12 आरोपियों के खिलाफ ईडी ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. बता दें कि ये चार्जशीट मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दाखिल की गई है.

patiala house court,  ED
हिजबुल प्रमुख समेत 12 आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चार्जशीट दाखिल

By

Published : Aug 25, 2020, 10:32 PM IST

नई दिल्ली:ईडी ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में टेरर फंडिंग के मामले में हिजबुल मुजाहिद्दीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन समेत 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. ईडी ने इन आरोपियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग मुहैया कराने का आरोप लगाया है. ईडी ने इन आरोपियों की एक करोड़ 22 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त करने की मांग की है.

एनआईए ने 30 मई 2017 को केस दर्ज किया था

बता दें कि ईडी ने नवंबर 2019 में टेरर फंडिंग के मामले में बांदीपोरा के मोहम्मद शफी साह, अनंतनाग के गुलाम नबी और पांच दूसरे संदिग्धों की संपत्तियां जब्त की थी. इन पर आतंकी संगठनों की फंडिंग का आरोप है. सैयद सलाहुद्दीन समेत 12 अलगावादियों के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट दाखिल किया था जिसके बाद ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.

पढ़ें:राजस्थान ATS के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी एजेंट, मेल से मिले बॉर्डर के फोटो और वीडियो

एनआईए ने मई 2017 में दर्ज किया था केस

इस मामले में एनआईए ने 30 मई 2017 को केस दर्ज किया था. एनआईए ने इस मामले में 18 जनवरी 2018 को 12 आरोपियों के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल की थी. उसमें पाकिस्तानी आतंकी हाफिज मोहम्मद सईद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन का नाम शामिल था. उसके बाद 22 जनवरी 2018 को एक अभियुक्त के खिलाफ पहली पूरक चार्जशीट दाखिल की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details