राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निलंबित आरएएस पिंकी मीणा और पुष्कर मित्तल के खिलाफ आरोप पत्र पेश

एसीबी मामलों की विशेष अदालत क्रम-2 में बुधवार को एसीबी ने हाई-वे निर्माण कपंनी से रिश्वत के मामले में निलंबित एसडीएम पुष्कर मित्तल और पिंकी मीणा के खिलाफ एसीबी ने आरोप पत्र पेश कर दिया है. आरोप पत्र में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और आईपीसी के तहत आरोप लगाए गए हैं.

एसीबी अदालत, suspended RAS Pinky Meena
एसीबी अदालत

By

Published : Mar 10, 2021, 8:31 PM IST

जयपुर. एसीबी मामलों की विशेष अदालत क्रम-2 में बुधवार को एसीबी ने हाई-वे निर्माण कपंनी से रिश्वत के मामले में निलंबित एसडीएम पुष्कर मित्तल और पिंकी मीणा के खिलाफ एसीबी ने आरोप पत्र पेश कर दिया है. आरोप पत्र में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और आईपीसी के तहत आरोप लगाए गए हैं.

आरोप पत्र में कहा गया है कि आरोपी पुष्कर मित्तल को केसीसी बिल्डकॉन कंपनी से हाईवे निर्माण के दौरान कार्य में रुकावट नहीं डालने की एवज में 5 लाख रुपए लेते हुए ट्रैप किया गया था. वहीं, बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा ने सहयोग के लिए 10 लाख रुपए मांगे थे. हाईवे निर्माण कंपनी दिल्ली से बडोदरा 8 लेन रोड निर्माण कर रही है.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान हाई कोर्ट ने दी निलंबित चिकित्सक को पीजी कोर्स ज्वाइन करने की अनुमति

सुचारू रोड निर्माण के लिए स्थानीय प्रशासन की जरूरत होती है, लेकिन निर्माण कार्य में रूकावट नहीं डालने की एवज में दोनों एसडीएम ने रिश्वत मांगी. आरोपी रिश्वत नहीं मिलने पर किसानों की भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई को धीमा कर देते थे. इसके अलावा आरोपी प्रति किलोमीटर के हिसाब से रिश्वत देने के लिए दबाव बना रहे थे. एसीबी की ओर से पेश आरोप पत्र के दस्तावेजों की जांच और मिलान के बाद अदालत की ओर से आरोपियों को इसकी कॉपी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details