जयपुर. प्रदेशभर में आज गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है. वहीं राजधानी जयपुर में गणेश मंदिरों में सुबह से ही भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. हालांकि कोरोना के चलते इस बार मंदिर में भक्तों का प्रवेश निषेध रखा गया है. वही भक्त घरों में रहकर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना कर पूजा अर्चना कर रहे हैं.
इस मौके पर शहर के चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में गजानंद जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया और विशेष पूजा अर्चना की गई. साथ ही भगवान गणेश जी को छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. वही कोविड-19 की गाइडलाइंस के चलते इक्का-दुक्का श्रदालु ही परकोटा मंदिर गणेश परिसर के बाहर से ही भगवान के दर्शन करते नजर आए.