राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गणेश मंदिरों में चतुर्थी की धूम, परकोटा मंदिर में सजाई गई छप्पन भोग झांकी - Moti Dungri Ganesh Temple

आज गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. गणेश मंदिरों को सजाया जा रहा है. इस अवसर पर कोरोना महामारी के चलते भक्त घरों में ही झांकिया सजा रहे हैं. वहीं मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है.

गणेश चतुर्थी 2020,मोती डूंगरी गणेश मंदिर,Ganesh Chaturthi 2020 ,Moti Dungri Ganesh Temple
परकोटा मंदिर में सजाई गई छप्पन भोग झांकी

By

Published : Aug 22, 2020, 2:01 PM IST

जयपुर. प्रदेशभर में आज गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है. वहीं राजधानी जयपुर में गणेश मंदिरों में सुबह से ही भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. हालांकि कोरोना के चलते इस बार मंदिर में भक्तों का प्रवेश निषेध रखा गया है. वही भक्त घरों में रहकर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना कर पूजा अर्चना कर रहे हैं.

परकोटा मंदिर में सजाई गई छप्पन भोग झांकी

इस मौके पर शहर के चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में गजानंद जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया और विशेष पूजा अर्चना की गई. साथ ही भगवान गणेश जी को छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. वही कोविड-19 की गाइडलाइंस के चलते इक्का-दुक्का श्रदालु ही परकोटा मंदिर गणेश परिसर के बाहर से ही भगवान के दर्शन करते नजर आए.

पढे़ं-गणेश चतुर्थी की पूजा को लेकर देशभर में रोचक तैयारियां, देखें खास रिपोर्ट

इसके अलावा मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में भी अलसुबह 5 बजे मंगला झांकी सजाई गई और पूजा अर्चना का दौर सुबह से जारी है. भगवान गणेशजी की विशेष पूजा अर्चना के साथ 11.30 बजे भव्य श्रृंगार आरती की गई. इसके बाद 2.15 बजे भोग आरती के बाद शाम 7.10 बजे संध्या आरती और रात 10 बजे शयन आरती होगी. जिसके दर्शनलाभ भक्त ऑनलाइन ही करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details