राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: रियलिटी शो 'डांस दीवाने' में नजर आएंगे जयपुर के चैनवीर - जयपुर न्यूज़

पिंकसिटी जयपुर के चैनवीर सिंह जल्द ही डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' में अपनी प्रस्तुतियां देते नजर आएंगे. चैनवीर सिंह पिछले 6 साल से डांस कर रहे हैं. डांस दीवाने के कई ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑडिशन के बाद जयपुर से सिर्फ चैनवीर का ही सेलेक्शन हुआ है.

jaipur news, डांसर चैनवीर सिंह, डांस रियलिटी शो
'डांस दीवाने' में नजर आएंगे जयपुर के चैनवीर

By

Published : Feb 10, 2021, 1:37 PM IST

जयपुर.गुलाबी नगरी का डांसिंग टैलेंट अब रियलिटी शो तक अपनी धमक दिखा रहा है. पिंकसिटी के चैनवीर सिंह जल्द ही डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' में अपनी प्रस्तुतियां देते नजर आएंगे. डांस दीवाने के कई ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑडिशन के बाद जयपुर से सिर्फ चैनवीर का ही सेलेक्शन हुआ है और जल्द ही ये शो ऑनएयर होगा.

पढ़ें:अजमेर: पशु चिकित्सकों ने की कोरोना वैक्सीन लगाने की मांग, खुद को बताया फ्रंटलाइन वर्कर

18 वर्षीय चैनवीर सिंह जयपुर के रहने वाले हैं और पिछले 6 साल से डांस कर रहे हैं. चैनवीर ने जयपुर के ही अपने डांस गुरु हार्दिक रावत और मैक्स के डायरेक्शन में डांस सीखा है. एकेडमी के राहुल तिमोली ने बताया कि डांस दीवाने के लिए ऑनलाइन ऑडिशन का आयोजन किया गया था, इसमें पिंकसिटी से सिर्फ चैनवीर सिंह का ही सेलेक्शन हुआ है. ऑडिशन के दौरान उन्होंने अपने डांस स्किल्स से इस शो के जजेज धर्मेश येलांडे, तुषार कालिया, माधुरी दीक्षित को इम्प्रेस किया और अपनी जगह पक्की की.

पढ़ें:अलवर में 2540 लोगों ने नहीं लगवाई वैक्सीन, जिला कलेक्टर ने कहा- नहीं है कोई दिक्कत

ऑनलाइन ऑडिशन के बाद उन्हें चुना गया और अब जल्द ही डांस रियलिटी शो में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरते हुए नजर आएंगे. डांस दीवाने का ये शो 27 फरवरी से ऑनएयर होगा, इसमें कई ऑडिशन राउंड में चैनवीर ने डांस प्रस्तुतियां दी और फिर उनका सेलेक्शन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details