राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दीवाली की रामा-श्यामा कर परिवहन मंत्री बोले- जय सियाराम का जाप करो, आर्थिक मंदी खत्म होगी - जय सियाराम का जाप

पांच दिवसीय दीपावली के त्यौहार के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. इस दिन सरकार में मंत्रियों के आवास पर रामा-श्यामा करने वालों की भीड़ देखने को मिली. परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सरकारी आवास पर दिन भर लोगों का जमावड़ा लगा रहा.

Pratap Singh Khachariyawas, दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा

By

Published : Oct 28, 2019, 7:17 PM IST

जयपुर.दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सरकारी आवास पर शुभकामनाएं देने वालों की भीड़ लगी रही. इस दौरान मंत्री ने सभी को आवास पर आए सभी जनों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि दीपावली एक ऐसा त्यौहार है जो भारत देश की संस्कृति और धर्म को प्रदर्शित करता है. लोगों में उत्साह और उमंग होती है. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि माता लक्ष्मी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे. भगवान राम रावण को हराकर आए जब से दीपावली का त्यौहार शुरू हुआ.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सरकारी आवास पर चला रामा श्यामा का दौर

पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्ट:भरतपुर में सिलिकोसिस बीमारी ने 2 सालों में निगली 229 जिंदगियां, इन क्षेत्रों के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित

'सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है त्यौहार'
मंत्री ने कहा सरकारें बदलती रहती हैं, कुर्सियों के साथ-साथ नेता भी बदलते हैं लेकिन हमारे त्यौहार कभी नहीं बदलते. हमारे देश के सभी त्यौहारो को सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर मनाते हैं. 90 फीसदी मुस्लिम दिवाली पर बजाए जाने वाले पटाखे बनाते हैं. देश की संस्कृति आज से नहीं बल्कि भगवान राम के समय से ही दीपावली मनाई जा रही है. दीपावली का त्यौहार नया जोश, उत्साह और उमंग पैदा करता है.

पढ़ेंःBJP-RLP गठबंधन पर टिप्पणी के बाद भाजपा का पलटवार, कहा- डेंगू के बिगड़े हालातों पर ध्यान दें मंत्री रघु शर्मा

'जय सियाराम का जाप करो, उससे आर्थिक मंदी खत्म होगी'
मंत्री ने कहा कि दीपावली के त्यौहार को आपस में प्रेम और भाईचारे से मनाना चाहिए. दीपावली का त्यौहार सभी धर्म के लोग मिलकर मनाते हैं, यही हमारे देश की पावर है. उन्होंने कहा कि मैं भगवान राम से प्रार्थना करूंगा कि आर्थिक मंदी खत्म हो. उन्होंने कहा कि जय सियाराम का जाप करो, जिससे आर्थिक मंदी खत्म होगी और देश में खुशहाली आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details