जयपुर. राजधानी के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. जहां प्रदेश में सूर्य देव के तीखे तेवर का आमजन को सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर बारिश भी इसमें अपना तड़का लगा रही है. राजधानी में बीते कुछ दिनों से गर्मी बढ़ रही थी. इसी बीच शनिवार को राजधानी में दोपहर बाद तेज बारिश का दौर भी शुरू हो गया. बारिश के बाद कई जगह की सड़कों पर पानी भर गया है.
जिसके बाद आमजन को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि प्रदेश में बीते कई दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहा थी, और तापमान बढ़कर 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया था. शुक्रवार को हुई बारिश से राजधानी का तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पिछले 2 दिनों में राजधानी के तापमान में 8 डिग्री की गिरावट देखने को मिली थी. अगर न्यूनतम तापमान की बाद करे तो सबसे कम तापमान अजमेर में दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को अजमेर में दिन का तापमान 27.0 डिग्री दर्ज किया गया है, और प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात करे तो 40.4 डिग्री सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया है. प्रदेश की राजधानी में शनिवार को हुई बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है. इसके साथ ही नगर निगम प्रशासन की पोल भी खुलती नज़र आई.