राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश के बाद मिली राहत - Weather in jaipur

प्रदेश के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ है. जहां शनिवार को राजधानी में तेज बारिश हुई है. जिसके बाद लोगों को गर्मी ओर तेज धूप से काफी राहत मिली है. वहीं बारिश के बाद राजधानी का तापमान 29.4 डिग्री पर पहुंच गई है.

जयपुर न्यूज, राजस्तान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, तापमान पहुंचा 29.4 डिग्री पर

By

Published : Jul 25, 2020, 7:29 PM IST

जयपुर. राजधानी के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. जहां प्रदेश में सूर्य देव के तीखे तेवर का आमजन को सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर बारिश भी इसमें अपना तड़का लगा रही है. राजधानी में बीते कुछ दिनों से गर्मी बढ़ रही थी. इसी बीच शनिवार को राजधानी में दोपहर बाद तेज बारिश का दौर भी शुरू हो गया. बारिश के बाद कई जगह की सड़कों पर पानी भर गया है.

जिसके बाद आमजन को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि प्रदेश में बीते कई दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहा थी, और तापमान बढ़कर 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया था. शुक्रवार को हुई बारिश से राजधानी का तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पिछले 2 दिनों में राजधानी के तापमान में 8 डिग्री की गिरावट देखने को मिली थी. अगर न्यूनतम तापमान की बाद करे तो सबसे कम तापमान अजमेर में दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को अजमेर में दिन का तापमान 27.0 डिग्री दर्ज किया गया है, और प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात करे तो 40.4 डिग्री सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया है. प्रदेश की राजधानी में शनिवार को हुई बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है. इसके साथ ही नगर निगम प्रशासन की पोल भी खुलती नज़र आई.

पढ़ें:जयपुर: होटल फेयर माउंट के बाहर तेज बारिश

जानकारी के अनुसार बारिश के मौसम से पहले नगर निगम की ओर से पानी के भराव को लेकर कई तरह के वादे किए गए थे. साथ ही करतारपुर नाले की बात करे तो कई बार स्थानीय लोगों ने उस नाले को लेकर निगम से शिकायत की थी, लेकिन आज तक उस नाले की सुध नही ली गई. बीते 24 घंटे में बारिश की बात की जाए तो, अजमेर, जयपुर ,पाली, नागौर, उदयपुर ,जिलों में कहीं-कहीं अधिक बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान में 122 मिलीमीटर रूपनगढ़, अजमेर और पश्चिमी राजस्थान में 151 मिलीमीटर मारवाड़ जंक्शन पाली में दर्ज की गई है.

मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी…

मौसम विभाग के अनुसार 29 जुलाई तक प्रदेश के अलवर, भरतपुर, धौलपुर ,करौली, सवाई माधोपुर, पाली ,जयपुर ,अजमेर, दोसा ,नागौर ,जालोर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details