राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः उदयपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा के समय में परिवर्तन, ये होगा नया समय - रेल सेवा के समय में परिवर्तन

रेलवे प्रशासन की ओर से जयपुर-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. यह रेल सेवा उदयपुर सिटी स्टेशन पर 21:35 बजे की जगह 21:40 बजे आगमन करेगी.

jaipur railway department, जयपुर रेलवे विभाग
उदयपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा के समय में परिवर्तन

By

Published : Dec 17, 2020, 1:30 PM IST

जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से जयपुर- उदयपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 02992 जयपुर- उदयपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 18 दिसंबर से उदयपुर सिटी स्टेशन पर आगमन समय में परिवर्तन किया जा रहा है. यह रेल सेवा उदयपुर सिटी स्टेशन पर 21:35 बजे की जगह 21:40 बजे आगमन करेगी.

हैदराबाद- जयपुर- हैदराबाद स्पेशल रेल सेवा के स्टेशनों के समय में परिवर्तन:

रेल प्रशासन ने हैदराबाद जयपुर हैदराबाद स्पेशल रेल सेवा के कुछ स्टेशनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया है. गाड़ी संख्या 02720 हैदराबाद जयपुर स्पेशल रेल सेवा का इटारसी स्टेशन पर आगमन 12:00 बजे और प्रस्थान 12:10 बजे होगा. पहले आगमन का समय 11:24 बजे और प्रस्थान का समय 11:30 बजे था, जिसे परिवर्तन किया गया है. गाड़ी संख्या 02719 जयपुर- हैदराबाद स्पेशल रेल सेवा का भोपाल स्टेशन पर 6:10 बजे आगमन और 6:20 बजे प्रस्थान होगा. इटारसी स्टेशन पर 8:00 बजे आगमन और 8:10 बजे प्रस्थान होगा. वहीं, खंडवा स्टेशन पर 11:33 बजे आगमन और 11:35 बजे प्रस्थान होगा.

पोरबंदर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- पोरबंदर स्पेशल रेल सेवा का वांकानेर स्टेशन पर होगा ठहराव:

रेलवे प्रशासन की ओर से पोरबंदर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का वांकानेर स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट वशीकरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09263 पोरबंदर- दिल्ली सराय रोहिल्ला द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 19 दिसंबर से वांकानेर स्टेशन पर 00:26 बजे आगमन और 00:28 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला- पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 21 दिसंबर से वांकानेर स्टेशन पर 3:26 बजे आगमन और 3:28 बजे प्रस्थान करेगी.

मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर स्पेशल रेल सेवा में डिब्बों की बढ़ोतरी:

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर जनसाधारण स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा में 2 द्वितीय कुर्सियान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की है. गाड़ी संख्या 05269/ 05270 मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर जनसाधारण स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा में 2 द्वितीय कुर्सियां श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. इस बढ़ोतरी से यात्रियों को द्वितीय कुर्सियां श्रेणी की सीटें अधिक उपलब्ध होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details