जयपुर.प्रदेश में आगामी परीक्षाओं को देखते हुए बिजली के पावर कटों के समय में बदलाव किया गया है. 13 से 16 मई के बीच होने वाली कॉन्स्टेबल परीक्षा को लेकर यह बदलाव किया गया है. भीषण गर्मी में अभ्यर्थियों को परीक्षा में परेशानी नहीं हो इसको देखते हुए ऊर्जा विभाग (Power department Rajasthan) ने ये बदलाव किया है.
बिजली कटौती के समय में बदलाव: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के चलते 13 से 16 मई तक जयपुर, जोधपुर, अजमेर सहित संभागीय मुख्यालयों में सुबह 7 बजे से 7:30 बजे तक पावर कट रहेगा. वर्तमान में 1 घंटे का पावर कट घोषित किया गया था. लेकिन कॉन्स्टेबल परीक्षा के चलते इसे आधे घंटे के लिए सीमित कर दिया गया. इसी तरह कोटा, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर के संभाग मुख्यालय में सुबह 7:30 बजे से लेकर 8 बजे तक, जिला मुख्यालय में सुबह 6 से 8 यानी 2 घंटे तक, नगरपालिका के क्षेत्र और कस्बों में सुबह 6 से 8 और कम आबादी वाले कस्बों और ग्रामीण इलाकों में सुबह 6 से 9 बजे तक बिजली की कटौती (constable examination in Rajasthan) होगी.