राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान: कॉन्स्टेबल परीक्षा के चलते 4 दिन बिजली कटौती के समय में होगा ये बदलाव...

कॉन्स्टेबल परीक्षा के चलते 13 से 16 मई तक बिजली की कटौती के समय में बदलाव (changes in timings of Powercuts) किया गया है. भीषण गर्मी में अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसको दखते हुए ऊर्जा विभाग की ओर से ये बदलाव किया गया है.

changes in timings of Powercuts
4 दिन बिजली कटौती के समय में बदलाव

By

Published : May 11, 2022, 10:30 AM IST

जयपुर.प्रदेश में आगामी परीक्षाओं को देखते हुए बिजली के पावर कटों के समय में बदलाव किया गया है. 13 से 16 मई के बीच होने वाली कॉन्स्टेबल परीक्षा को लेकर यह बदलाव किया गया है. भीषण गर्मी में अभ्यर्थियों को परीक्षा में परेशानी नहीं हो इसको देखते हुए ऊर्जा विभाग (Power department Rajasthan) ने ये बदलाव किया है.

बिजली कटौती के समय में बदलाव: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के चलते 13 से 16 मई तक जयपुर, जोधपुर, अजमेर सहित संभागीय मुख्यालयों में सुबह 7 बजे से 7:30 बजे तक पावर कट रहेगा. वर्तमान में 1 घंटे का पावर कट घोषित किया गया था. लेकिन कॉन्स्टेबल परीक्षा के चलते इसे आधे घंटे के लिए सीमित कर दिया गया. इसी तरह कोटा, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर के संभाग मुख्यालय में सुबह 7:30 बजे से लेकर 8 बजे तक, जिला मुख्यालय में सुबह 6 से 8 यानी 2 घंटे तक, नगरपालिका के क्षेत्र और कस्बों में सुबह 6 से 8 और कम आबादी वाले कस्बों और ग्रामीण इलाकों में सुबह 6 से 9 बजे तक बिजली की कटौती (constable examination in Rajasthan) होगी.

पढ़ें.राजस्थान में बिजली संकट! मई के पहले पखवाड़े तक मिलेगी कुछ राहत, जल्द ही छत्तीसगढ़ से मिलेगा कोयला

मौजूदा बिजली संकट के चलते पावर कट का ऐलान किया तो किया गया है, यदि प्रदेश को उस समय डिमांड के अनुरूप बिजली उपलब्ध हो जाती है, तो फिर यह पावर कट नहीं किया जाएगा. फिलहाल प्रदेश के जिलों में पूर्व से निर्धारित समय पर पावर कट नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details