राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर जिले के नरेगा कर्मियों को राहत, बढ़ती गर्मी को देखते हुए काम के समय में किया बदलाव - जयपुर में मनरेगा कार्य

बढ़ती गर्मी को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्टर ने नरेगा कार्यों के समय में संशोधन किया है, ताकि नरेगा कर्मियों को धूप में काम नहीं करना पड़ा. कलेक्टर के आदेशों के अनुसार नरेगा में काम करने का समय अब सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा.

summer in Jaipur, MNREGA work in Jaipur
जयपुर जिले के नरेगा कर्मियों को राहत

By

Published : Jul 30, 2020, 5:34 AM IST

जयपुर.बढ़ती गर्मी को देखते हुए जयपुर जिले के नरेगा कर्मियों को राहत दी गई है. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने वर्तमान में पड़ रही तेज गर्मी को देखते हुए महात्मा गांधी नरेगा कार्यों के समय में संशोधन कर काम के समय में बदलाव किया है. कलेक्टर के आदेशों के अनुसार नरेगा में काम करने का समय अब सुबह 6:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा.

जयपुर जिले के नरेगा कर्मियों को राहत

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि वर्तमान में महात्मा गांधी नरेगा में कार्यों का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक का निर्धारित था, लेकिन बढ़ती गर्मी को देखते हुए समय में बदलाव किया गया है. बढ़ती गर्मी में नरेगा कर्मियों को पहले के समय में काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. नरेगा कर्मियों की परेशानी को देखते हुए नरेगा कार्य के समय में बदलाव किया गया है. अब नरेगा कर्मी सुबह 6:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कार्य कर सकेंगे और यह व्यवस्था 15 अगस्त तक प्रभावी रहेगी.

नरेगा कार्यों के समय में बदलाव

पढ़ें-प्रवासी मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं: मुख्य सचिव

नेहरा ने बताया कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूरा करता है, तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने के बाद और समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के बाद कार्यस्थल छोड़ सकता है, लेकिन मेट कार्य स्थल पर उपस्थित रहेगा. इस दौरान टास्क में किसी भी प्रकार की अतिरिक्त कमी नहीं की गई है. संशोधित समय तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

पढ़ें-मुख्य सचिव ने ली कई विभागों के विकास एवं समन्वय समिति की बैठक

बता दें कि प्रदेश में मानसून काफी पहले दस्तक दे चुका है, लेकिन अभी तक बारिश पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पाई है. इसके कारण गर्मी बढ़ती जा रही है और बढ़ती गर्मी के कारण नरेगा कर्मियों को काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसके कारण जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने नरेगा कर्मचारियों के समय में बदलाव किया है, ताकि उन्हें तेज धूप में काम नहीं करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details