जयपुर.बढ़ती गर्मी को देखते हुए जयपुर जिले के नरेगा कर्मियों को राहत दी गई है. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने वर्तमान में पड़ रही तेज गर्मी को देखते हुए महात्मा गांधी नरेगा कार्यों के समय में संशोधन कर काम के समय में बदलाव किया है. कलेक्टर के आदेशों के अनुसार नरेगा में काम करने का समय अब सुबह 6:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा.
जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि वर्तमान में महात्मा गांधी नरेगा में कार्यों का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक का निर्धारित था, लेकिन बढ़ती गर्मी को देखते हुए समय में बदलाव किया गया है. बढ़ती गर्मी में नरेगा कर्मियों को पहले के समय में काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. नरेगा कर्मियों की परेशानी को देखते हुए नरेगा कार्य के समय में बदलाव किया गया है. अब नरेगा कर्मी सुबह 6:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कार्य कर सकेंगे और यह व्यवस्था 15 अगस्त तक प्रभावी रहेगी.
पढ़ें-प्रवासी मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं: मुख्य सचिव