राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण रेल सेवाओं के मार्ग में किया परिवर्तन - यात्रीगण कृपया ध्यान दें

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से हुबली मंडल के गदग-होसपेट स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया है. जिससे कई रेल सेवाएं भी प्रभावित हो रही है. वहीं इसके तहत यशवंतपुर बीकानेर रेल सेवा के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है.

jaipur news, rajasthan news, इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया, यात्रीगण कृपया ध्यान दें, मार्ग में किया परिवर्तन, रेल सेवाओं के मार्ग, नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक
मार्ग में किया परिवर्तन

By

Published : Jan 30, 2020, 10:18 PM IST

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जाते हैं, इसी बीच रेलवे प्रशासन के द्वारा ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की जाती है, तो वहीं ट्रेनों का अस्थाई रूप से उनका ठहराव भी किया जाता है. लेकिन रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कई बार नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक भी लिया जाता है, जिसके अंतर्गत रेलवे प्रशासन के द्वारा पटरी में आ रहे फ्रैक्चर और रेलवे से संबंधित कार्य को किया जाता है.

रेल सेवाओं के मार्ग में किया परिवर्तन

ऐसे में ही रेल प्रशासन ने अब एक बार फिर नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया है. जिसके अंतर्गत कई रेल सेवाओं के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार दक्षिण मध्य रेलवे के द्वारा हुबली मंडल के गदग-होसपेट रेलखंड के मध्य दोहरीकरण का कार्य करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. जिससे रेल यातायात प्रभावित है.

पढ़ेंः 'आमेर कोर्ट लाओ जयपुर बचाओ' आंदोलन के तहत वकील कल करेंगे हड़ताल, नहीं होंगे न्यायिक कार्य

साथ ही अभय शर्मा का कहना है कि नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की कई रेल सेवाएं हुबली जंक्शन के स्थान पर उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है. साथ ही वह अब दूसरे मार्ग से संचालित भी होंगी. हल्की नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लेने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन रेलवे प्रशासन का मानना है कि नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लेने और उस में किए गए कार्यों से रेल यात्रियों को ही फायदा होता है.

इन रेल सेवाओं के मार्ग में क्या परिवर्तन-

  1. गाड़ी संख्या 16587 यशवंतपुर बीकानेर रेल सेवा 9 फरवरी को हुबली जंक्शन के बजाय अमरावती कॉलोनी कोट्टरू-हस्पट कोपल गदक होकर जाएगी.
  2. गाड़ी संख्या 14805 यशवंतपुर बाड़मेर रेल सेवा 10 फरवरी को हुबली जंक्शन के बजाय अमरावती कॉलोनी कोट्टरू-हस्पट कोपल गदक होकर जाएगी.
  3. गाड़ी संख्या 16588 बीकानेर- यशवंतपुर रेल सेवा 9 फरवरी को हुबली जंक्शन के बजाय अमरावती कॉलोनी कोट्टरू-हस्पट कोपल गदक होकर जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details