जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा के मार्ग और संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है. उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के आगरा सिटी राजा की मंडी स्टेशनों के मध्य ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है. इसके साथ ही रेल सेवा के संचालन समय में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार गाड़ी संख्या 02403/ 02404 प्रयागराज- जयपुर- प्रयागराज सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 15 अप्रैल से आगामी आदेशों तक अपने निर्धारित मार्ग वाया इटावा, टूंडला, आगरा कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया इटावा, उदी मोड़, भांडई, आगरा कैंट होकर संचालित होगी. इसके साथ ही रेल सेवा के मार्ग के स्टेशनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.
चूरू-दिल्ली सराय रोहिल्ला- चूरू स्पेशल रेल सेवा डेगाना तक होगी संचालित
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए चूरू- दिल्ली सराय रोहिल्ला -चूरू प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा का डेगाना स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 02444 डेगाना दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेल सेवा 10 अप्रैल से डेगाना से 12:55 बजे रवाना होकर अपने पूर्व समय पर दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 02443 दिल्ली सराय रोहिल्ला- डेगाना प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 10 अप्रैल से दिल्ली सराय रोहिल्ला से अपने पूर्व समय पर रवाना होकर 15:30 बजे डेगाना पहुंचेगी.
जयपुर-दौलतपुर चौक- जयपुर स्पेशल रेल सेवा का संचालन