जयपुर.प्रदेश सरकार ने एक बार फिर जिलों के मंत्रियों के प्रभार वाली जिले में बदलाव किया है. पिछले दिनों मंत्रिमंडल से विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को हटाए जाने के बाद यह बदलाव होना लगभग तय माना जा रहा था. नई सूची में मुख्य सचेतक महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेंद्र सिंह को भी जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. नई सूची में शांति धारीवाल को छोड़ लगभग सभी मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में बदलाव किया गया है.
नई सूची में इनको मिली इन जिलों की जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अनुमति से कैबिनेट सचिवालय की ओर से जारी आदेश में सरकार के सभी मंत्री, मुख्य सचेतक और उप मुख्य सचेतक को प्रदेश के सभी 33 जिलों के प्रभारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो इस प्रकार है...
ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला को श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल को जयपुर, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा को बूंदी और सवाई माधोपुर, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया को अजमेर और कोटा, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को भीलवाड़ा और टोंक, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया को जालोर और सिरोही, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को नागौर और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को राजसमंद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वहीं, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को उदयपुर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद को पाली, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा को बीकानेर, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश को अलवर, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया को चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को चूरू, वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई को बाड़मेर और जैसलमेर, खेल मंत्री अशोक चांदना को करौली और दौसा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसी तरह श्रम मंत्री टीकाराम जूली को झालावाड़ और बारां, गृह रक्षा और नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री भजन लाल जाटव को धौलपुर, आयोजन जनशक्ति राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव को डूंगरपुर और बांसवाड़ा, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग को झुंझुनू और सीकर, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को भरतपुर और सरकारी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी को जोधपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.