राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थानः जिलों के प्रभारी मंत्रियों में बदलाव, मुख्य सचेतक और उप मुख्य सचेतक को भी दी जिम्मेदारी - Changes in district in charge ministers in Rajasthan

प्रदेश सरकार ने एक बार फिर जिलों के मंत्रियों के प्रभार वाली जिले में बदलाव किया है. नई सूची में मुख्य सचेतक महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेंद्र सिंह को भी जिलों की जिम्मेदारी दी गई है.

Changes in district in charge ministers in Rajasthan, Rajasthan Government News
जिलों के प्रभारी मंत्रियों में बदलाव

By

Published : Sep 13, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 6:00 PM IST

जयपुर.प्रदेश सरकार ने एक बार फिर जिलों के मंत्रियों के प्रभार वाली जिले में बदलाव किया है. पिछले दिनों मंत्रिमंडल से विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को हटाए जाने के बाद यह बदलाव होना लगभग तय माना जा रहा था. नई सूची में मुख्य सचेतक महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेंद्र सिंह को भी जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. नई सूची में शांति धारीवाल को छोड़ लगभग सभी मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में बदलाव किया गया है.

नई सूची में इनको मिली इन जिलों की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अनुमति से कैबिनेट सचिवालय की ओर से जारी आदेश में सरकार के सभी मंत्री, मुख्य सचेतक और उप मुख्य सचेतक को प्रदेश के सभी 33 जिलों के प्रभारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो इस प्रकार है...

जिलों के प्रभारी मंत्रियों में बदलाव

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला को श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल को जयपुर, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा को बूंदी और सवाई माधोपुर, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया को अजमेर और कोटा, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को भीलवाड़ा और टोंक, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया को जालोर और सिरोही, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को नागौर और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को राजसमंद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पढ़ें-MBC आरक्षण को लेकर सचिन पायलट के पत्र का भाजपा ने किया समर्थन, प्रदेश सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

वहीं, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को उदयपुर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद को पाली, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा को बीकानेर, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश को अलवर, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया को चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को चूरू, वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई को बाड़मेर और जैसलमेर, खेल मंत्री अशोक चांदना को करौली और दौसा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसी तरह श्रम मंत्री टीकाराम जूली को झालावाड़ और बारां, गृह रक्षा और नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री भजन लाल जाटव को धौलपुर, आयोजन जनशक्ति राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव को डूंगरपुर और बांसवाड़ा, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग को झुंझुनू और सीकर, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को भरतपुर और सरकारी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी को जोधपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा और भंवरलाल मेघवाल के जिले अब इनके जिम्मे

मौजूदा सूची में शांति धारीवाल को छोड़ लगभग हर मंत्री के प्रभार वाले जिलों को बदलाव किया गया है. वहीं पिछले दिनों मंत्रिमंडल से हटाए गए पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा के प्रभार वाले जिलों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने खास सिपहसालारों को जिम्मेदारी सौंपी है. विश्वेंद्र सिंह के पास करौली औक धौलपुर की जिम्मेदारी थी, लेकिन अब खेल मंत्री अशोक चांदना को करौली और राज्यमंत्री भजन लाल जाटव को धौलपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

उप मुख्य सचेतक ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

इसी तरह पूर्व मंत्री रमेश मीणा के पास पहले झालावाड़ और बारां की जिम्मेदारी थी, लेकिन अब यह जिम्मेदारी श्रम मंत्री टीकाराम जूली को सौंप दी गई है. अस्वस्थता के चलते सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को इस सूची में स्थान नहीं मिला. पूर्व में उनके पास उदयपुर जिले के प्रभारी की जिम्मेदारी थी, जिसे अब परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खचारियावास को दी गई है.

पढ़ें-गरीबों के लिए चल रही योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से राजस्व की डिमांड करेंगेः नीरज डांगी

इसके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र टोंक की जिम्मेदारी भी गहलोत ने अपने नजदीकी मंत्री रघु शर्मा को सौंपी है. इसी तरह विश्वेंद्र सिंह के निर्वाचन क्षेत्र भरतपुर के जिला प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारी भी गहलोत ने अपने खास सिपहसालार मुख्य सचेतक महेश जोशी को सौंपी है. वहीं, करौली जो रमेश मीणा का निर्वाचन क्षेत्र है उसकी जिम्मेदारी खेल मंत्री अशोक चांदना के जिम्मे है.

उप मुख्य सचेतक चौधरी ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

मंत्रियों के जिला प्रभार की सूची में सरकारी मुख्य सचेतक और उप मुख्य सचेतक को स्थान दिए जाने पर सरकारी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है. चौधरी ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने उन्हें सौंपी है, उस पर भी खड़े उतरेंगे.

Last Updated : Sep 13, 2020, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details