जयपुर.राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना रुख बार-बार बदल रहा है. कुछ दिनों से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी. सूर्य के तीखे तेवर के आगे आमजन के गर्मी में पसीने छूट रहे थे. शुक्रवार को राजधानी जयपुर में मौसम में बदलाव भी देखने को मिला.
देर शाम राजधानी जयपुर में मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चलने लगी. तेज हवाएं चलने से आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में तापमान अभी भी 42 डिग्री के ऊपर ही दर्ज किया जा रहा है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान भरतपुर में दर्ज किया गया. भरतपुर में दिन का तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है.
धौलपुर करौली और पाली में भी दिन का तापमान 45 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया है. राजधानी जयपुर में आज दिन का तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं उदयपुर की कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. बीकानेर फलौदी और चूरू में भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई.