जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश भर में मौसम अपना रुख बार बार बदल रहा है. बता दे कि जहां बीते कुछ दिनों से लगातार जयपुर सहित प्रदेश भर के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली थी और ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 36 डिग्री के नजदीक पहुंच गया था.
जयपुर में बदला मौसम का मिजाज वहीं, मंगलवार को राजधानी जयपुर में मौसम के दो रूप देखने को मिले. जहां दोपहर में सूर्य देव के तीखे तेवर से तापमान में बढ़ोतरी हुई थी तो वहीं शाम होते-होते एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और धूल भरी आंधी के साथ आसमान में काले बादल छा गए. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों को देखा जाए तो आज हुई बारिश और तेज धूल भरी आंधी के बाद जयपुर के तापमान में करीब 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही ज्यादातर जिलों के तापमान में आज गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कुछ भागों में थंडर स्टॉर्म / डस्ट स्टॉर्म के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे के अंतर्गत सर्वाधिक बारिश के बाद की जाए तो पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश पावटा उदयपुर में 14 मिलीमीटर दर्ज की गई है. जबकि पश्चिमी राजस्थान के खाजूवाला में 5 एमएम बारिश दर्ज की गई है. वहीं, श्रीगंगानगर में 59 और जैसलमेर में 36 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी आंधी जबकि धौलपुर में 65 अलवर में 60 बाड़मेर में 40 वर्ष पूर्व 55 जयपुर में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और आंधी दर्ज की गई है.
पढ़ें:बस और ट्रेलर में आमने-सामने से भिड़ंत, करीब 25 लोग घायल, 20 यात्री अजमेर रेफर
इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव राजस्थान में जारी रहेगा. जिसके अंतर्गत एक बार फिर जयपुर, भरतपुर, शेखावटी क्षेत्र और बीकानेर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में थंडरस्टॉर्म की गतिविधियां दोबारा से दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि 24 मार्च इस सिस्टम का असर खत्म होगा और राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके अलावा उत्तरी हवाओं के प्रभावी होने से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी होने की संभावना भी दर्ज की जा सकती है.