जयपुर. प्रदेश कांग्रेस की ओर से मंगलवार को गुलाबी नगरी जयपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली का आयोजन हुआ. इस रैली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदना और जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप सिंह ने रैली में आए युवाओं को संबोधित किया. लेकिन इन नेताओं के भाषण का केंद्र बिंदु रैली के दौरान बदला मौसम रहा. वहीं, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने तो इस बदले मौसम को भगवान शिव का जलाभिषेक बता दिया.
कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गुलाबी नगरी जयपुर में मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली की शुरुआत की. इस रैली के बाद राहुल गांधी देश के अन्य राज्यों में भी इसी तरह की आक्रोश रैली करेंगे और युवाओं को मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ जागरूक करेंगे. लेकिन मंगलवार को जैसे ही राहुल गांधी मंच पर पहुंचे तो अचानक गुलाबी नगरी की फिजाओं में बदलाव आ गया.
पढ़ें- युवाओं को रोजगार देने में मोदी सरकार पूरी तरह से फेल रही हैः राहुल गांधी
मौसम ने राहुल गांधी का स्वागत कर दिया हैः खाचरियावास
रैली के दौरान अचानक मौसम बदल गया, आसमान में बादल छा गए और हल्की बूंदा-बांदी होने लगी. ऐसे में मंच पर आने वाले वक्ताओं के भाषण का केंद्र बिंदू बदला मौसम हो गया. बता दें कि जो भी नेता मंच पर आए, उसने मौसम के साथ अपने नेता राहुल गांधी की तारीफ में कसीदे पढ़ गए. रैली में सबसे पहले बोलने आए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राहुल गांधी को आश्वस्त किया की अब युवा जाग गया है. उन्होंने कहा कि मौसम ने आपका स्वागत कर दिया है.