जयपुर.कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राजधानी जयपुर सहित कोटा, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर और भीलवाड़ा जिला मुख्यालय में रात्रि कालीन कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया गया है. नगरीय क्षेत्रों में बाजार, रेस्टोरेंट्स, शॉपिंग मॉल और अन्य वाणिज्यिक संस्थान रात 9 बजे तक ही खुले रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है.
इन निर्देशों की पालना में प्रदेश में संचालित इंदिरा रसोइयों के माध्यम से आमजन को योजना की गाइडलाइन के अनुसार रात्रि कालीन भोजन का समय भी बदला गया है. अब तक शाम 5 से 8 तक रात्रि भोजन वितरण रहता था. लेकिन कर्फ्यू ग्रस्त जिला मुख्यालयों पर कर्फ्यू अवधि के दौरान रात्रि भोजन वितरण का समय शाम 4 बजे से 7 बजे तक किया गया है. हालांकि रसोई संचालक इस समय के बाद भी इन रसोई का संचालन संबंधित क्षेत्र के थानाधिकारी/प्रशासन से अनुमति लेकर कर सकेंगे.