राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

APP में संघटनात्मक विस्तार, चंद्रमुखी रेपसवाल बनी जयपुर शहर महिला विंग की अध्यक्ष

वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल के दौरान आम आदमी पार्टी में संगठनात्मक विस्तार का काम शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में पार्टी की प्रमुख कार्यकर्ता को आम आदमी पार्टी जयपुर शहर महिला विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पार्टी के जयपुर शहर की अनुशंसा पर महिला विंग ने यह घोषणा की है.

चंद्रमुखी रेपसवाल  जयपुर शहर महिला विंग  शहर महिला विंग की अध्यक्ष  आम आदमी पार्टी  aam aadmi party  jaipur news  global epidemic corona  chandramukhi repswal  Jaipur City Women Wing
रेपसवाल बनी जयपुर शहर महिला विंग की अध्यक्ष

By

Published : Jun 3, 2020, 10:02 PM IST

जयपुर.आम आदमी पार्टी में संगठनात्मक विस्तार का काम शुरू हो चुका है. पार्टी प्रमुख कार्यकर्ता चंद्रमुखी रेपसवाल को आम आदमी पार्टी जयपुर शहर महिला विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जयपुर शहर अध्यक्ष अमित शर्मा की अनुशंसा पर महिला विंग ने यह घोषणा की है.

रेपसवाल बनी जयपुर शहर महिला विंग की अध्यक्ष

महिला विंग की प्रदेश प्रभारी नीलम क्रांति ने चंद्रमुखी रेपसवाल की नियुक्ति की घोषणा करते हुए बताया कि महिलाओं के उत्थान और विकास सहित बस्तियों में विभिन्न महिलाओं को न्याय दिलवाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही चंद्रमुखी रेपसवाल अब पार्टी की जयपुर शहर महिला विंग को मजबूत करने का काम करेंगी. नीलम क्रांति के अनुसार चंद्रमुखी पिछले 6 महीनों से पार्टी में लगातार सक्रियता के साथ काम कर रही हैं. वह एक जुझारू कार्यकर्ता और प्रखर वक्ता भी हैं. नीलम क्रांति ने नव-नियुक्त जयपुर शहर महिला विंग अध्यक्ष चंद्रमुखी रेपसवाल को निर्देश दिए हैं कि वे अगले 15 दिनों के भीतर अपनी कार्यकारिणी का गठन करें.

यह भी पढ़ेंःकोरोना Reports को लेकर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का चिकित्सा विभाग पर गंभीर आरोप, सुनिए क्या कहा

चंद्रमुखी की नियुक्ति पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट, प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री, प्रदेश प्रवक्ता दीपक मिश्रा, अजमेर संभाग अध्यक्ष कीर्ति पाठक, जयपुर जिला अध्यक्ष जवाहर शर्मा, यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू, शहर महिला उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, रजनी अग्रवाल, कविता अग्रवाल सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने चंद्रमुखी रेपसवाल को बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details