राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पोलो सीजन: अशोक चांदना के शानदार खेल से चांदना स्पायरो जीता - जयपुर पोलो न्यूज

जयपुर में आयोजित हुए पोलो सीजन में गुरुवार को भवानी सिंह कप में चांदना स्पायरो ने इक्यूस्पोर्ट्स को आठ के मुकाबले छह गोलों से हराया. खेल मंत्री अशोक चांदना ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक गोल किए और टीम को जीत दिलाई.

Jaipur Polo Match News, जयपुर न्यूज
अशोक चांदना के शानदार खेल से चांदना स्पायरो जीता

By

Published : Jan 23, 2020, 9:44 PM IST

जयपुर.राजधानी के रामबाग पोलो ग्राउंड में चांदना स्पायरो और इक्यूस्पोर्ट्स के बीच खेले गए मुकाबले में चांदना स्पायरो ने शानदार वापसी करते हुए करते हुए जीत दर्ज की है. दरअसल बुधवार को गर्चा होटल्स ने चांदना स्पायरो को 7-3 गोल से हराया था. जिसके बाद गुरुवार को चांदना स्पायरो ने शानदार वापसी करते हुए 8-6 से मैच जीता.

अशोक चांदना के शानदार खेल से चांदना स्पायरो जीता

चांदना स्पायरो की ओर से अशोक चांदना और राघव राव ने तीन-तीन गोल किए और चांदना स्पायरो ने इक्यूस्पोर्ट्स पर जीत दर्ज की. इस मौके पर इक्यूस्पोर्ट्स से खेल रहे समीर सुहाग ने कहा कि आज हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन हम एक बार फिर से वापसी करेंगे.

पढ़ें- पोलो सीजन में गुरुवार को एक ही टीम में नजर आई पिता-पुत्र की जोड़ी

अशोक चांदना के खेल को लेकर समीर सुहाग ने कहा कि मैं लंबे समय से अशोक चांदना का खेल देख रहा हूं और पिछले कुछ समय से उनके खेल में परिवर्तन आया है. पिछले कुछ समय से पोलो के खेल में जो परिवर्तन आए हैं, उनको अशोक चांदना ने जल्दी अपनाया है और आज के मैच में वह सब देखने को भी मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details