जयपुर.राजधानी के रामबाग पोलो ग्राउंड में चांदना स्पायरो और इक्यूस्पोर्ट्स के बीच खेले गए मुकाबले में चांदना स्पायरो ने शानदार वापसी करते हुए करते हुए जीत दर्ज की है. दरअसल बुधवार को गर्चा होटल्स ने चांदना स्पायरो को 7-3 गोल से हराया था. जिसके बाद गुरुवार को चांदना स्पायरो ने शानदार वापसी करते हुए 8-6 से मैच जीता.
चांदना स्पायरो की ओर से अशोक चांदना और राघव राव ने तीन-तीन गोल किए और चांदना स्पायरो ने इक्यूस्पोर्ट्स पर जीत दर्ज की. इस मौके पर इक्यूस्पोर्ट्स से खेल रहे समीर सुहाग ने कहा कि आज हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन हम एक बार फिर से वापसी करेंगे.