राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति ने की कोरोना पीड़ितों की मदद, 30 लाख रुपए का चेक मंत्री को दिया

राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन कोरोना के खिलाफ जंग के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का फैसला लिया है. उनकी ओर से इकठ्ठा की गई 30,18,600 रुपए की राशि का चेक शुक्रवार को कुलपति राजीव जैन ने उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को भेंट किया है.

Rajasthan University  rajasthan latest news
राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति ने की कोरोना पीड़ितों की मदद

By

Published : May 7, 2021, 9:49 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति राजीव जैन ने शुक्रवार को कोरोना विपदा में सहायता के लिए 30,18,600 रुपए की सहायता राशि का चेक उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को उनके निवास पर भेंट किया. इस मौके पर सिंडिकेट सदस्य प्रो. एसएल शर्मा, रजिस्ट्रार केएम दूड़िया और विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल चौधरी मौजूद थे.

राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति ने की कोरोना पीड़ितों की मदद

जानकारी अनुसार, कुलपति प्रो. राजीव जैन के आह्वान पर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और अशैक्षणिक कर्मियों ने अपना 1 दिन का वेतन इस महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार को सहायता के रूप में भेंट करने का निर्णय लिया था. इसी क्रम में आज यह सहायता राशि कुलपति की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री को भेंट की गई है.

पढ़ें:Rajasthan Corona Update: 18231 नए मामले आये सामने, 164 लोगों की मौत...

बता दें कि कुलपति जैन की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की ओर से अपने तीन महाविद्यालय महाराजा कॉलेज, महारानी कॉलेज और राजस्थान कॉलेज के भवन को कोविड केयर सेंटर के रूप में उपयोग लिए जाने का प्रस्ताव भी राज्य सरकार के समक्ष रखा गया है. वहीं, वेबीनार की शृंखला के माध्यम से विशेषज्ञ दे रहे हैं कोविड से बचाव की जानकारी.

कुलपति राजीव जैन ने बताया कि इस महामारी से निपटने के लिए व्यापक जनजागृति के उद्देश्य से विभिन्न विशेषज्ञों की ओर से वेबीनार शृंखला के आयोजन भी राजस्थान विश्वविद्यालय की तरफ से किया जा रहा है. इसी क्रम में पहली वेबीनार हाल ही विश्वविद्यालय के चिकित्सकों की ओर से कोरोना से बचाव और उससे जुड़ी चिकित्सा को लेकर आयोजित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details