राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: राशन की दुकानों पर नहीं मिल रही चना दाल, उपभोक्ताओं दोबारा लगाने पड़ेंगे चक्कर

लॉकडाउन के दौरान बीपीएल और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़े लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गेहूं के साथ-साथ प्रति परिवार एक-एक किलो चना दाल देने की घोषणा की गई थी. लेकिन राशन की दुकानों पर लाभार्थियों को दाल नहीं मिल रही है.

जयपुर की खबर, जयपुर राशन से जुुड़ी खबर, rajasthan news, jaipur latest news, jaipur ration related news
राशन दुकानों पर नहीं मिल रही चना दाल

By

Published : May 4, 2020, 11:07 AM IST

जयपुर. लॉकडाउन में बीपीएल और खाद्य सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सरकार ने बीपीएल और खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो निशुल्क गेहूं हर महीने दे रही है. इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत भी लाभार्थियों को 5 किलो गेहूं दिया जा रहा है. इस तरह लाभार्थियों को 10 किलों गेहूं निशुल्क दिया जा रहा है.

राशन दुकानों पर नहीं मिल रही चना दाल

1 मई से होनी थी सप्लाई

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने प्रति परिवार चने की दाल देने की भी घोषणा कुछ दिनों पहले की थी और 1 मई से इस दाल का वितरण किया जाना था. लेकिन अभी तक राशन डीलरों के पास दाल की सप्लाई नहीं पहुंची है. इसके कारण उपभोक्ताओं को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है. अब उपभोक्ताओं को दो बार चक्कर काटने पड़ेंगे. एक बार गेहूं लेने के लिए राशन डीलर के पास जाएंगे और इसके बाद दाल के लिए उन्हें दोबारा चक्कर लगाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें-SPECIAL : इस गर्मी नहीं मिलेगा गन्ने का जूस, खेतों में पड़े-पड़े गन्ने हो रहे खराब

राशन डीलरों का कहना है कि दाल नहीं पहुंचने के कारण हमने गेहूं का वितरण देरी से शुरू किया, ताकि उपभोक्ताओं को दोबारा चक्कर नहीं काटना पड़े और संक्रमण का खतरा भी कम हो. लेकिन विभाग की ओर से दाल की सप्लाई नहीं होने से उपभोक्ताओं को राशन डीलर के पास दो बार आना पड़ेगा.

दुकानों के बाहर लगी लाइनें

दुकानों पर लगी लंबी लाइनें

राशन डीलरों के पास लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं. नेहरू नगर स्थित एक राशन की दुकान पर भी लाभार्थियों की संख्या काफी संख्या में नजर आई. हालांकि दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसके बाद दाल के लिए भी लोगों को कतारें लगानी पड़ेगी. राशन डीलरों का कहना है कि 1 मई से लाभार्थियों को चने की दाल सप्लाई करनी थी. लेकिन अभी तक हमारे पास दाल का स्टॉक नहीं पहुंचा है. जैसे ही विभाग की ओर से दाल पहुंच जाएगी, हम लोग उसका वितरण शुरू कर देंगे.

यह भी पढे़ं-बड़े दिल वाले 'ठेलेवाले', जरूरतमन्दों की बांट रहे खाने के पैकेट

जिला रसद अधिकारी प्रथम कनिष्क सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जयपुर जिले के बीपीएल और खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों प्रति परिवार एक-एक किलो चना दाल दी जा रही है और जयपुर जिले के लिए 23850 क्विंटल चना दाल आवंटित की गई है. यह दाल का स्टॉक तीन महीने के लिए है. इनमें से 4303 क्विंटल चना दाल जयपुर शहर में लाभार्थियों को दी जाएगी. जयपुर शहर में इनमें से 2512 क्विंटल दाल 60 फीसदी डीलरों तक पहुंच चुकी है. कनिष्क सैनी ने बताया कि 50 फीसदी राशन डीलरों ने चना दाल बांटना शुरू कर दिया है और जल्द ही अन्य डीलरों के पास भी चना दाल पहुंच जाएगी और वे भी बांटना शुरू कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details