जयपुर. राजधानी में शनिवार से शुरू हो रही रीट परीक्षा (REET 2022) के लिए दूसरे जिलों, राज्यों से आए अभ्यर्थियों का स्वागत बारिश ने किया. जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य सरकार ने रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क रोडवेज बसों की सुविधा उपलब्ध कराई है, लेकिन तेज बारिश के चलते उन्हें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर ही इंतजार करना पड़ रहा है.
जयपुर शहर में रीट अभ्यर्थियों के आने-जाने और शहर में यातायात के सुचारू संचालन के लिए चार अस्थाई बस स्टैण्ड बनाए गए हैं. ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैण्ड (टनल से पहले), तारों की कूट टोंक रोड बस स्टैण्ड, बदरवास नारायण बिहार तिराहा बस स्टैण्ड और विद्याधर नगर स्टेडियम बस स्टैण्ड बनाए गए हैं. साथ में सिंधी कैंप बस स्टैंड पर भी बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से आए अभ्यर्थी बसों के जरिए पहुंचे. हालांकि यहां से परीक्षा सेंटर तक पहुंचने में फिलहाल बारिश रुकावट बनी हुई है.