राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Chaksu SDM adopted orphan kids: चाकसू एसडीएम ने अपने जन्मदिन पर गोद लिए चार अनाथ बच्चे, केक काट मनाया बर्थडे

चाकसू एसडीएम गोरधनलाल शर्मा ने अपने जन्मदिन पर नेक काम किया है. उन्होंने 6 साल पहले अनाथ हो चुके 4 बच्चों को गो​द (Chaksu SDM adopted orphan kids) लिया है. उन्होंने अपना बर्थडे भी इन बच्चों संग मनाया. इन बच्चों के बारे में प्रशासन गांव के संग अभियान में जानकारी मिली थी.

चाकसू SDM
चाकसू SDM

By

Published : Jan 4, 2022, 7:53 PM IST

चाकसू (जयपुर). वैसे अपने लिए तो सभी जीते हैं, दूसरे के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना काफी कम लोगों में होती है..! चाकसू एसडीएम गोरधनलाल शर्मा ने 4 अनाथ बच्चों को गोद लेकर सादगी से अपना जन्मदिन (Chaksu SDM celebrate birthday with adopted kids) ​मनाया है.

एसडीएम ने नए साल में बच्चों को स्वेटर, कपड़े, खिलौने बांटे. उन्होंने बच्चों के साथ केक काटकर सरकारी सहायता का भरोसा भी दिलाया. गौरतलब है कि 6 साल पहले चार अनाथ बच्चों के सिर से माता-पिता का उठ गया था.

पढ़ें:कोरोना में अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए आगे आए प्रताप सिंह खाचरियावास

दरअसल बरखेड़ा में प्रशासन गांव के संग शिविर में अनाथ बच्चों के बारे में जानकारी मिली थी. उनके आधार और पहचान दस्तावेज न होने से वे सरकारी योजना से वंचित थे. ऐसे में एसडीएम ने मानवता का धर्म निभाते हुए बच्चों को शिक्षा एवं पालनहार योजना से जोड़ सहायता प्रदान की.

पढ़ें:परिवहन मंत्री प्रताप सिंह देंगे अपनी 6 महीने की सैलरी, कोरोना में मां बाप को खो चुके बच्चों के लिए बनवाएंगे किड्स वेलफेयर फंड

इस बारे में शर्मा ने बताया कि हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह समाज के लिए कुछ करे. समाज का ऋण उतारा नहीं जा सकता, क्योंकि समाज से ही हमें खुशी मिलती है. उन्होंने कहा कि नए वर्ष में वे ऐसे अनाथ नौनिहाल बच्चों को गोद लेकर खुशी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details