जयपुर. राजस्थान की खिलाड़ियों के हरियाणा जाने पर वेद प्रकाश सोलंकी ने बयान दिया है. सोलंकी ने राजस्थान सरकार (Gehlot Government) की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान से कोई खिलाड़ी हरियाणा नहीं जा रहा है. हरियाणा में खेलने वाले दीपक हुड्डा अब राजस्थान से खेलेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने खेलों में काफी अच्छा काम किया है. राजस्थान में खेल ग्राफ लगातार बढ़ रहा है.
राजस्थान के खिलाड़ियों को राजस्थान में उपयुक्त सुविधा नहीं मिलने और उनके हरियाणा जाने का मामला सामने आया है. जिसपर लगातार बयान जारी किए जा रहे हैं. राजस्थान से बड़ी संख्या में खिलाड़ी हरियाणा जाकर ट्रेनिंग ले रहे हैं. वहीं हरियाणा से भी कई खिलाड़ी राजस्थान आ रहे हैं. हरियाणा से खेलने वाले दीपक हुड्डा राजस्थान से खेलते हुए नजर आएंगे.
राजस्थान से जा रहे खिलाड़ियों को लेकर विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने मीडिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि राजस्थान से कौन सा खिलाड़ी हरियाणा गया है, इसका मुझे मालूम नहीं है लेकिन हरियाणा से खेलने वाले दीपक हुड्डा अब राजस्थान से खेलते हुए नजर आएंगे. वेद प्रकाश सोलंकी ने प्रदेश में खेल के स्कोप की तारीफ की. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान में खेल का स्कोप काफी अच्छा है. यहां खेल को लेकर काफी उम्मीद जताई जा रही है. खेल मंत्री अशोक चांदना खुद एक खिलाड़ी हैं. वे खिलाड़ी के लिए काफी कुछ कर भी रहे हैं.
यह भी पढ़ें.पंजाब की तरह कब सुलझेगा गहलोत-पायलट विवाद, सुनिये दिग्विजय सिंह ने क्या कहा