राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर प्रशासन ने दशकों पुरानी जर्जर हवेली ढहाई

राजधानी जयपुर के चाकसू कस्बे में कई ऐसे जर्जर मकान हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं. ऐसे में प्रशासन ने सालों पुरानी एक जर्जर हवेली को ध्वस्त कर दिया है.

By

Published : Aug 17, 2019, 9:11 PM IST

shabby mansion of jaipur, दशकों पुरानी जर्जर हवेली

जयपुर. जिले के चाकसू में ऐसे कई मकान हैं जो गिरने के कगार पर है. इनमें से कुछ भवनों में लोग निवास कर रहे हैं तो कई खाली पड़े हैं जो रख-रखाव के अभाव में जर्जर अवस्था में पहुंच गए. यदि ऐसे भवनों को गिराया नहीं गया तो कभी भी कोी बड़ा हादसा हो सकता है.

जयपुर प्रशासन ने दशकों पुरानी जर्जर हवेली ढहाई

ये भी पढ़ें: 13 साल में पहली बार भारत-पाक की कड़वाहट के चलते थार एक्सप्रेस रद्द

शनिवार दोपहर बारिश के बीच चाकसू कस्बा वार्ड-10 स्थित स्टेट बैंक के पास सालों पुरानी जर्जर हवेली को प्रशासन ने गिरा दिया है. जिससे आसपास निवास कर रहे लोगों ने राहत की सांस ली है. नगर प्रशासन के अलावा तहसीलदार अनिल चौधरी स्थानीय आपदा टीम ने जेसीबी चलाकर जर्जर हवेली को ध्वस्त कर राहत पहुंचाई है. स्थानीय निवासियों ने जर्जर हवेली को हटाने के पूर्व प्रशासन से मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details