राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम अशोक गहलोत ने चैत्र नवरात्र और चेटीचंड पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

नव संवत्सर के साथ ही आज से नवरात्र शुरू हो गए हैं. आज घर-घर कलश स्थापित (chaitra Navratra starts today cm gehlot greeted people) कर पहले दिन शैलपुत्री की पूजा की जाएगी. मुख्यमंत्री गहलोत ने चैत्र नवरात्र और चेटी चंड के अवसर पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी है.

chaitra Navratra starts
मुख्यमंत्री गहलोत ने नवरात्र स्थापन और चेटीचण्ड पर प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं

By

Published : Apr 2, 2022, 7:44 AM IST

जयपुर.नव संवत्सर के साथ ही आज से नवरात्र शुरू हो गए हैं. माता रानी के भक्त उपवास के साथ आज कलश स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे. पूजा-अर्चना के लिए माता रानी के दरबार सजने-संवरने लगे हैं. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेशवासियों को नवरात्र स्थापना और चेटीचंड पर शुभकामनाएं दी है. सीएम अशोक गहलोत (chaitra Navratra starts today cm gehlot greeted people) ने कहा कि चैत्र नवरात्र का पर्व हमें मातृशक्ति के प्रति श्रद्धाभाव रखने की प्रेरणा देता है. यह पर्व हमें आत्मशुद्धि और संयमित जीवन जीने की राह दिखाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पावन अवसर पर हम सभी महिला शिक्षा को बढ़ावा देने, उनकी सुरक्षा और लिंगभेद को समाप्त करने का संकल्प लें.

माता शैलपुत्री की घर-घर कलश स्थापना:आज चैत्र नवरात्र स्थापना के दिन मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री (Day 1 Maa Shailputri is Worshiped) की घर-घर पूजा की जाएगी. नव संवत्सर के साथ ही नवरात्र की शुरूआत के सभी मंदिरों को सजाया गया है. सुबह ढाई घंटे के लिए घट स्‍थापना का शुभ मुहूर्त है. आज से 9 दिन तक (chaitra Navratra starts) हर घर में देवी की आराधना होगी. इसका समापन 11 अप्रैल 2022 को किया जाएगा.

पढ़ें-चैत्र नवरात्रि के पहले दिन देवी शैलपुत्री की करें पूजा, यह उपाय करने से मिलेगी मनवांछित सफलता

मुख्यमंत्री की चेटीचण्ड पर शुभकामनाएं:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने (cm gehlot greeted people on eve of cheti chand) चेटी चंड के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. गहलोत ने कहा कि भगवान झूलेलाल ने सामाजिक समानता, भाईचारे और सद्भावना का संदेश दिया. उनकी शिक्षाएं हमें मानवता की राह दिखाती है. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे भगवान झूलेलाल के आदर्शों और सिद्धांतों को आत्मसात कर प्रदेश की उन्नति में अपना योगदान दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details