जयपुर. राजधानी जयपुर की कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई सोने की 3 चेन बरामद की है.
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी निजी कंपनियों में काम करते हैं और मौज मस्ती और अपना शौक पूरा करने के लिए विभिन्न एजेंसियों से पावर बाइक किराए पर लेकर चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते हैं. गिरफ्त में आए सभी आरोपी मूलतः अलवर के रहने वाले हैं, जो वर्तमान में मालवीय नगर थाना इलाके में सेक्टर 10 में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं.
पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए गिरोह में शामिल मेघराज जाटव , नवीन कुमार नैनावत, सुशांत खंडेलवाल और रोहित सैनी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पावर बाइक किराए पर लेकर राजधानी के मालवीय नगर, रिद्धि-सिद्धि, टोंक रोड, महेश नगर, शिप्रा पथ, मानसरोवर और बजाज नगर इलाके में चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है.
यह भी पढ़ेंःमोदी के नए मंत्री निकालेंगे 'जन आशीर्वाद यात्रा'...राजस्थान में भूपेंद्र यादव को जिम्मेदारी
पुलिस की गिरफ्त में आया रोहित सैनी गिरोह के अन्य सदस्यों से लूटी गई चेन खरीदने का काम किया करता है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने यह बात कबूली है कि वारदात को अंजाम देने के बाद वह किराए पर ली गई पावर बाइक को वापस एजेंसी में जमा करवा देते और फिर अपने किराए के कमरे पर आकर आराम करते. उसके बाद लूटी गई चेन को अलवर में ले जाकर बेच देते. फ़िलहाल, पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.