जयपुर.राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके में चेन स्नेचिंग की बड़ी वारदात सामने आई है. पावर बाइक सवार चेन स्नेचर्स ने एक बुजुर्ग दंपती को अपना निशाना बनाते हुए उन पर हमला कर दिया. इस बीच हड़बड़ाए दंपती अपना संतुलन खो बैठे. जिसके चलते स्कूटर फिसल गया. इस वारदात के चलते बुजुर्ग महिला के सिर पर टांके आए हैं और स्कूटर चला रहे पति का हाथ टूट गया है. इतना ही नही बुजुर्ग पति का चेहरा फिसलने की वजह से बुरी तरह छिल भी गया है. इस वारदात के बाद बुजुर्ग दंपती इतना डर गए कि पांच दिन तक वह घर से बाहर ही नहीं निकले. पड़ोसियों और पुलिस की समझाइश के बाद दोनों ने शुक्रवार रात आदर्श नगर थाने में केस दर्ज (Chain snatchers target the elderly) करवाया गया.
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आदर्श नगर पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है. बता दें कि मई माह में जवाहर नगर थाना इलाके में भी ऐसी ही वारदात हुई थी. जिसमें स्कूटी सवार मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो (Chain snatchers target the elderly गई थीं.
बाजार से घर लौटते वक्त हुई वारदात:आदर्श नगर थानाधिकारी विष्णु खत्री ने बताया कि आदर्श नगर क्षेत्र में रहने वाले डॉ. सूर्य शेखर डागा अपनी पत्नी के साथ सोमवार को किसी काम से बाजार गए थे. घर से करीब दो सौ मीटर दूरी पर पंचवटी सर्किल के पास से वह वापस घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार स्नेचर्स झपट्टा मारकर पत्नी के गले से सोने की चेन को तोड़कर ले गए. वारदात स्थल के पास में ही कंस्ट्रक्शन चल रहा था. जिसके चलते बजरी में स्कूटर फिसल गया. स्कूटर से नीचे गिरकर डागा और उनकी पत्नी दोनो गंभीर (Chain snatchers attacked old couple in Jaipur) रूप से घायल हो गए.
पढ़ें. Chain Snatching in Jaipur: राजधानी में शातिर चेन स्नेचर गिरफ्तार, जयपुर शहर में 150 वारदातों को दे चुका है अंजाम
राहगीरों ने बुजुर्ग दंपती को संभाला और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. डागा फोरेसिंक डिपार्टमेंट राजस्थान से डिप्टी डायरेक्टर के पद से रिटायर हैं. वह और उनकी पत्नी आदर्श नगर में रहते हैं. उनकी एक बेटी है जो बैंगलुरू में रहती है. पुलिस ने बताया कि दंपती इतना डर गए थे कि, पांच दिन तक उन्होंने वारदात के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. फिर किसी से सूचना मिली तो पुलिस उनके पास पहुंची जिसके बाद थाने में केस दर्ज किया गया.