राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : शातिर चेन स्नैचर कमरुद्दीन उर्फ कम्मू चढ़ा पुलिस के हत्थे - राजस्थान न्यूज

जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने शातिर स्नैचर कमरुद्दीन उर्फ कम्मू को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने वैशाली नगर थाना क्षेत्र से पकड़ा है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Jaipur Commissionerate Police, jaipur news, Rajasthan News
शातिर चेन स्नैचर कमरुद्दीन उर्फ कम्मू चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Oct 21, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 5:52 PM IST

जयपुर.शहर में लगातार बढ़ रही चेन स्नैचिंग की वारदातों को देखते हुए कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने शातिर चेन स्नैचर कमरुद्दीन उर्फ कम्मू को वैशाली नगर थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. बदमाश अबतक 36 चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुका है. मॉर्निंग वॉक और मंदिर जाने वाले वृद्ध लोगों को बदमाश अपना शिकार बनाता था.

कर्जा होने पर मजदूरी छोड़ चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने लगा कमरुद्दीन. आरोपी से हुई प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी कमरुद्दीन हसनपुरा इलाके के राजीव नगर का रहने वाला है, जो की अनपढ़ है. कमरुद्दीन पूर्व में ठेला चलाने और मजदूरी का काम करता था. आरोपी को नशा करने और अन्य चीजों का शौक है. जिसके चलते उस पर काफी कर्जा हो गया. कर्जे को चुकाने के लिए और अपने शौक पूरा करने के लिए आरोपी ने चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. आरोपी सुबह के समय पॉश कॉलोनियों में स्थित मंदिर और पार्क के आसपास सुनसान गलियों में राह चलती वृद्ध महिलाओं के गले से चेन तोड़ने की वारदातों को अंजाम देने लगा.

पढ़ें.अजमेर: महिला चेन स्नेचिंग गिरोह की सरगना अंगूरी समेत गैंग के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

आरोपी दोपहर के वक्त में भी इसी प्रकार से वृद्ध लोगों को अपना शिकार बनाता रहा. सुबह और दोपहर के समय वाहनों की आवाजाही कम होती और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी तुरंत गलियों से फरार हो जाता. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने राजधानी के वैशाली नगर में 9, बजाज नगर में 9, सोडाला में 7, चित्रकूट में 4, शिप्रा पथ में 2, गांधीनगर में 1, ज्योति नगर में 1, आदर्श नगर में 1, जवाहर नगर में 1 और झोटवाड़ा में 1 चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. फिलहाल पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ में जुटी है. जिसमें अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.

Last Updated : Oct 21, 2021, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details