जयपुर.शहर में लगातार बढ़ रही चेन स्नैचिंग की वारदातों को देखते हुए कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने शातिर चेन स्नैचर कमरुद्दीन उर्फ कम्मू को वैशाली नगर थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. बदमाश अबतक 36 चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुका है. मॉर्निंग वॉक और मंदिर जाने वाले वृद्ध लोगों को बदमाश अपना शिकार बनाता था.
कर्जा होने पर मजदूरी छोड़ चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने लगा कमरुद्दीन. आरोपी से हुई प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी कमरुद्दीन हसनपुरा इलाके के राजीव नगर का रहने वाला है, जो की अनपढ़ है. कमरुद्दीन पूर्व में ठेला चलाने और मजदूरी का काम करता था. आरोपी को नशा करने और अन्य चीजों का शौक है. जिसके चलते उस पर काफी कर्जा हो गया. कर्जे को चुकाने के लिए और अपने शौक पूरा करने के लिए आरोपी ने चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. आरोपी सुबह के समय पॉश कॉलोनियों में स्थित मंदिर और पार्क के आसपास सुनसान गलियों में राह चलती वृद्ध महिलाओं के गले से चेन तोड़ने की वारदातों को अंजाम देने लगा.