जयपुर.राजधानी की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने मंगलवार को एक शातिर चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर महिलाओं को निशाना बना कर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता था. बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ने अब तक शहर में करीब 150 चैन स्नैचिंग की हैं. आरोपी का नाम तुलसी है, जोकि उत्तर प्रदेश का निवासी है. तुलसी 3 सालों से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ शहर के कई थानों में मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर (Chain Snatcher Arrested In Jaipu) गिरफ्तार किया है.
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी रामचंद्र टोपीवाले का साथी है. करीब 3-4 साल पहले शहर में हुई दर्जनों चैन स्नैचिंग की वारदातों के बाद सीसीटीवी फुटेज में सामने आया था कि, टोपी पहना हुआ व्यक्ति बाइक चला रहा था, और उसका साथी महिलाओं से पता पूछने के बहाने चैन स्नैचिंग करता था. दोनों बदमाशों ने मिलकर करीब 150 वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस ने उस दौरान आरोपी रामचंद्र टोपीवाला को गिरफ्तार कर लिया (Chain snatchers in Jaipur ) था.