राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: शातिर चेन स्नैचर चढ़ा पुलिस के हत्थे - chain snatcher

जयपुर पुलिस ने शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी अभी तक चेन स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस को आरोपी के पास से एक चोरी की बाइक बरामद हुई है. आरोपी से पूछताछ जारी है.

chain snatcher arrested,  chain snatcher
जयपुर में चैन स्नैचर गिरफ्तार

By

Published : Oct 7, 2020, 10:41 PM IST

जयपुर. राजधानी में अनलॉक के बाद बढ़ती चेन स्नैचिंग की वारदातों को लेकर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने स्नैचिंग गैंग के एक शातिर बदमाश वाहिद अली को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. लेकिन अभी तक गिरोह के दूसरे सदस्य पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

जयपुर में चैन स्नैचर गिरफ्तार

पढ़ें:करौली में दबंगों द्वारा पुजारी को पेट्रोल छिड़ककर जलाने का प्रयास

जयपुर साउथ डीसीपी मनोज कुमार ने बताया कि शिप्रा पथ थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि इलाके में चेन स्नैचर वाहिद अली सक्रिय है, जो कि जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुका है. सूचना के बाद मौका पाकर शिप्रा पथ थाना पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को झांसे में लेकर दबोच लिया.

वहीं, पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी वाहिद अली चोरी की मोटरसाइकिल से चेन स्नैचिंग की वारदातें करता था. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. जिससे पुलिस की पूछताछ जारी है. आरोपी ने दो वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. लेकिन पुलिस पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आरोपी चोरी की चैन किसे बेचता था और कौन-कौन बदमाश इस गिरोह में शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details