जयपुर. पुलिस ने शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी सलमान के कब्जे से चेन स्नैचिंग की 5 सोने की चेन बरामद की है. आरोपी ने 27 फरवरी को जयपुर की पंचवटी सर्किल पर चेन स्नैचिंग करने के लिए (Crime in Jaipur) महिला को धक्का मारा था.
आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नशा करने का आदी है और अपने साथियों के साथ नशे का शौक करने और मौज-मस्ती के लिए चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी शाम के समय हल्का अंधेरा होने पर भीड़भाड़ वाले इलाकों, मंदिर या पार्क के आसपास महिलाओं के गले से चेन तोड़ने की वारदात को अंजाम देता था.
जयपुर के जवाहर नगर और आदर्श नगर इलाके में पांच चेन स्नैचिंग की वारदातों को करना कबूल किया है. आरोपी पहले भी वारदातें कर चुका है. डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह के मुताबिक (Jaipur Police Statement on Theft Case) शहर में बढ़ती चेन स्नेचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. पुलिस की स्पेशल टीम ने चेन स्नैचिंग की वारदात करने वाले लोगों के खिलाफ सूचनाएं एकत्रित करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले.