राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चेन स्नैचिंग की 59 वारदात करने वाला बदमाश पकड़ा - शातिर चेन स्नेचर

जयपुर की करणी विहार थाना पुलिस ने एक शातिर चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने साथ ही उस आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जो ये लूटी हुई सोने की चेनों को खरीदता था. चोरी करने वाले आरोपी ने चेन स्नैचिंग की 59 वारदातों को अंजाम दिया है और 8 बार ऐसे मामलों में जेल जा चुका है.

Chain snatcher arrested in Jaipur along with buyer of snatched chains
चेन स्नैचिंग की 59 वारदात करने वाला बदमाश पकड़ा, लूटी गई चेन खरीदने वाला भी गिरफ्तार

By

Published : Aug 16, 2022, 11:21 PM IST

जयपुर. करणी विहार थाना पुलिस ने मंगलवार शाम बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जयपुर शहर में चेन स्नैचिंग कि 59 वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को लूटी गई चेन खरीदने वाले व्यक्ति के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की (Chain snatcher arrested in Jaipur) है.

दोनों बदमाशों से पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि 9 अगस्त को करणी विहार थाना क्षेत्र में सुबह मंदिर जा रही एक वृद्धा की बाइक सवार बदमाश चेन तोड़कर फरार हुआ था. जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर संदिग्ध व्यक्ति के हुलिए के आधार पर बदमाश की तलाश करना शुरू किया.

पढ़ें:Chain Snatching in Jaipur: राजधानी में शातिर चेन स्नेचर गिरफ्तार, जयपुर शहर में 150 वारदातों को दे चुका है अंजाम

पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार हो चुके बदमाशों की जानकारी जुटाई. इसी दौरान मंगलवार शाम मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में बाइक पर घूम रहे एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी मुकेश सोनी ने हाल ही में राजधानी जयपुर के अलग-अलग थाना इलाकों में चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की. साथ ही लूटी गई चेन बाबासो शंकर कदम उर्फ बालाजी मराठा नाम के व्यक्ति को बेचने की बात कबूल की. इस पर पुलिस ने बालाजी मराठा को भी गिरफ्तार कर (buyer of snatched gold chains arrested) लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 76.200 ग्राम सोना भी बरामद किया है.

पढ़ें:Chain snatcher: चेन स्नेचर को 3 साल की सजा, जयपुर शहर में 150 वारदातों को दे चुका है अंजाम

8 बार गिरफ्तार हो चुका शातिर चेन स्नैचर: पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में यह बात सामने आई है कि आरोपी मुकेश सोनी पूर्व में 8 बार चेन स्नैचिंग के जुर्म में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है. आरोपी जनवरी 2022 में जेल से बाहर आया और कुछ समय तक उसने अपनी पुश्तैनी दुकान पर काम करना शुरू किया. लेकिन उसके पुराने लेनदार पैसे मांगने के लिए आने लगे. वहीं इसी दौरान आरोपी का छोटा भाई दुकान पर किसी ग्राहक द्वारा दिए गए गहने व रुपए लेकर फरार हो गया. जिसके चलते मुकेश पर और कर्जा हो गया और उसने कर्जे से परेशान होकर फिर से चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया.

पढ़ें:कोटा : शातिर वाहन चोर और चेन स्नेचर हुआ गिरफ्तार, 5 मोटरसाइकिल और 12 ग्राम सोने की चेन बरामद

शहर में वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी बाइक से नागौर स्थित अपने पैतृक गांव चला जाता और लूटी गई चेन को गला कर सुनार को बेच देता. कुछ दिन गांव में रहने के बाद आरोपी अपनी बाइक पर नए नंबर लगाकर फिर से जयपुर आता और नई वारदात को अंजाम देता. आरोपी मुकेश सोनी जयपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वर्ष 2011 से 2013 तक और वर्ष 2020 में 50 चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुका है. हर बार लूटी गई चेन को आरोपी ने गला कर बालाजी मराठा को बेचने का काम किया. जिस पर बालाजी को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोना बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details