जयपुर. कोटपूतली थाना इलाके में कच्छा बनियान गिरोह का आतंक फैला हुआ है. गिरोह के बदमाश देर रात अलग-अलग इलाकों में वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. मंगलवार देर रात भी बदमाशों ने मुख्य बाजार के पास स्थित कॉलोनी में घुस एक कार को चुराने का प्रयास किया. बदमाशों की यह करतूत कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.
जयपुर में कच्छा बनियान गिरोह का आतंक...कार चुराते हुए सीसीटीवी में कैद - kaccha baniyan gang
जयपुर ग्रामीण में कच्छा बनियान गिरोह ने आतंक मचा रखा है. मंगलवार देर रात यह गिरोह मुख्य बाजार के पास स्थित एक कॉलोनी में घुसकर कार चुराने की फिराक में था. लेकिन कार का सायरन बजने से उनके मसुंबे पूरे नहीं हो सके. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के जरीए गिरोह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
क्या है मामला
चड्डी बनियान गिरोह के पांच बदमाश मुख्य बाजार के पास स्थित कॉलोनी में एक मकान के अंदर घुसे. जहां दीवार फांद कर घर के अंदर घुसे बदमाशों ने पोर्च में खड़ी एक बोलेरो कार को चुराने का प्रयास किया. लेकिन, जैसे ही बदमाशों ने कार का लॉक तोड़ा वैसे ही कार में लगा सायरन बजने लगा. सायरन बजता देख पांचों बदमाश मौके से भाग खड़े हुए. गाड़ी का सायरन बजने पर घर में जाम होने पर जब लोग बाहर निकले और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले तो उसमें 5 बदमाश इलाके में घूमते हुए और मकान के अंदर घुस कार चुराने का प्रयास करते हुए नजर आए.
पढ़ें-सुषमा स्वराज का AIIMS में निधन, लंबे समय से थीं बीमार
सीसीटीवी के जरीए बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश
जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.