अजमेर. शहर में ख्वाजा गरीब नवाज के 808वें उर्स के मौके पर नेताओं और अभिनेताओं की ओर से दरगाह में चादर पेश की जा रही है. इस कड़ी में बुधवार को बॉलीवुड और टीवी सीरियल इंडस्ट्री की ओर से भी चादर पेश किया गया. साथ ही सभी कलाकारों की अच्छी सेहत और कामयाबी के लिए दुआ मांगी गई.
ख्वाजा की दरगाह पर बॉलीवुड की ओर से चादर पेश बता दें कि उर्स के मौके पर बॉलीवुड कलाकारों की ओर से दरगाह में चादर पेश होने का सिलसिला काफी पुराना है. बॉलीवुड दुआगो सैयद कुतुबुद्दीन सकी की ओर से उर्स के मुबारक मौके पर कलाकारों के साथ बुधवार को चादर पेश की गई. धानमंडी से जुलूस और कव्वाली के साथ चादर दरगाह लाई गई.
पढ़ेंःख्वाजा की दरगाह पर प्रधानमंत्री की चादर पेश, मुख्तार अब्बास नकवी ने पढ़कर सुनाया PM का संदेश
चादर के साथ जुलूस में कलाकार अमित बहल और सलीम जैदी मौजूद रहे. कलाकारों ने अस्ताने पहुंचकर मजार शरीफ पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर बॉलीवुड और टीवी सीरियल इंडस्ट्री के सभी कलाकारों की अच्छी सेहत और कामयाबी की दुआ मांगी.
बॉलीवुड दुआगो सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने कहा कि बॉलीवुड की ओर से चादर पेश करके सभी कलाकारों की हिफाजत अच्छी सेहत और सफलता के लिए दुआ की गई है. कलाकार अमित बहन ने बातचीत में कहा कि दरगाह में आकर बहुत ही सुकून मिला है. यहां सभी कलाकारों के लिए दुआ मांगी गई है.
पढ़ेंःख्वाजा के दर पर सीएम उद्धव ठाकरे की ओर से पेश की गई चादर
कलाकार सलीम जैदी ने कहा कि मुल्क में जो फसाद का माहौल बना है, वो खत्म हो जाए और जिस तरह से हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी प्यार से रहते आए हैं. वहीं प्यार हमेशा बना रहे. मुल्क के साथ-साथ बॉलीवुड भी तरक्की करें. जैदी ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में बिगड़े हुए मुकद्दर की मरम्मत के लिए यहां आए हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि यहां की गई सभी दुआएं कबूल होंगी.