जयपुर. CGST टीम इन दिनों एक्शन मोड में है. सीजीएसटी लगातार एक के बाद एक कार्रवाई को अंजाम दे रही है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और कार्रवाई देखने को मिल सकती है. सीजीएसटी की टीम ने टैक्स चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के कारोबारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अलवर में फर्म बनाकर जालसाजी कर रहा था, जिसके बाद सीजीएसटी की टीम ने दिल्ली के कारोबारी लल्लनशाह को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि करीब 5.88 करोड़ रुपए की अवैध तरीके से आईटीसी का लाभ उठाया गया था. आरोपी को आज विशेष आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 19 मार्च तक जेल भेजा गया है. विशेष लोक अभियोजक बनवारी लाल ताखर ने सीजीएसटी की ओर से पैरवी की है. आरोपी 11 फर्मों से इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाकर जालसाजी कर रहा था. विशेष लोक अभियोजक बीएल ताखर ने बताया कि सेट्रल जीएसटी टीम ने दिल्ली के कारोबारी को अलवर में गिरफ्तार किया है. आरोपी अलवर में फर्म संचालन कर अवैध तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट ले रहा था.