राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CGST टीम ने पकड़ी 5.88 करोड़ की टैक्स चोरी, अलवर में फर्म बनाकर जालसाजी कर रहा था दिल्ली का कारोबारी - जयपुर समाचार

CGST की टीम ने टैक्स चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के कारोबारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अलवर में फर्म बनाकर जालसाजी कर रहा था, जिसके बाद सीजीएसटी की टीम ने दिल्ली के कारोबारी लल्लनशाह को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि करीब 5.88 करोड़ रुपए की अवैध तरीके से आईटीसी का लाभ उठाया गया था. आरोपी को आज विशेष आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 19 मार्च तक जेल भेजा गया है.

CGST team caught tax evasion, CGST टीम
CGST चोरी के आरोपी में कारोबारी गिरफ्तार

By

Published : Mar 5, 2021, 9:33 PM IST

जयपुर. CGST टीम इन दिनों एक्शन मोड में है. सीजीएसटी लगातार एक के बाद एक कार्रवाई को अंजाम दे रही है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और कार्रवाई देखने को मिल सकती है. सीजीएसटी की टीम ने टैक्स चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के कारोबारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अलवर में फर्म बनाकर जालसाजी कर रहा था, जिसके बाद सीजीएसटी की टीम ने दिल्ली के कारोबारी लल्लनशाह को गिरफ्तार किया है.

CGST चोरी के आरोपी में कारोबारी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि करीब 5.88 करोड़ रुपए की अवैध तरीके से आईटीसी का लाभ उठाया गया था. आरोपी को आज विशेष आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 19 मार्च तक जेल भेजा गया है. विशेष लोक अभियोजक बनवारी लाल ताखर ने सीजीएसटी की ओर से पैरवी की है. आरोपी 11 फर्मों से इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाकर जालसाजी कर रहा था. विशेष लोक अभियोजक बीएल ताखर ने बताया कि सेट्रल जीएसटी टीम ने दिल्ली के कारोबारी को अलवर में गिरफ्तार किया है. आरोपी अलवर में फर्म संचालन कर अवैध तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट ले रहा था.

यह भी पढ़ेंःकाला हिरण शिकार मामलाः सलमान खान से जुड़ी अपीलों पर सुनवाई आगे नहीं बढ़ाने के आदेश

हालांकि, इससे पहले सीजीएसटी टीम ने अलवर के कारोबारी अनिल गुप्ता को पहले गिरफ्तार कर चुकी है, उससे मिले इनपुट के आधार पर जालसाजी के तार दिल्ली तक मिले. इसके बाद दिल्ली के कारोबारी लल्लनशाह को CGST ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 5 करोड़ 88 लाख रुपए की अवैध तरीके से आईटीसी क्लेम कर राजस्व को चूना लगाया है. 11 फर्मों से इनपुट टैक्स क्रेडिट उठाकर की गई जालसाजी के लिए सालासर ई-वेस्ट के नाम से 70 प्रतिशत पार्टनरशिप फर्म अलवर में संचालित की गई. आरोपी दिल्ली में भी कृष्णा ट्रेडिंग फर्म के जरिय जीएसटी घोटाले का आरोपी है. आरोपी लल्लनशाह को जयपुर में विशेष आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 19 मार्च तक आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. आरोपी के पास से बरामद दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details