जयपुर. सरकारी विभागों में पटवारी, कनिष्ठ लेखाकार, पर्यवेक्षक जैसी 3000 से ज्यादा वैकेंसी के लिए पहली बार कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) होने जा रहा है. प्रदेश में पहली बार हो रहे इस कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोजित कराने जा रहा है. यह परीक्षा 6 से 9 जनवरी के बीच (CET exam dates) होगी.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बुधवार को ग्रेजुएशन लेवल के कैंडिडेट्स के लिए सीईटी का सिलेबस जारी किया. 8 सरकारी विभागों में 3000 से ज्यादा पदों पर नौकरी के लिए ये कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट होगा. कैंडिडेट्स 22 सितंबर से 21 अक्टूबर तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है. वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी छूट दी जाएगी.