राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

New York में टाइगर के Corona Positive मिलने के बाद Central Zoo Authority ने जारी की एडवाइजरी - केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण

न्यूयॉर्क के एक चिड़ियाघर में टाइगर को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश के सभी चिड़ियाघरों को एडवाइजरी जारी कर जानवरों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी के आदेश दिए हैं. ताकि जानवरों के असामान्य व्यवहार को मॉनिटर किया जा सके.

Corona infected tiger, चिड़ियाघरों को एडवाइजरी
सेंट्रल जू अथॉरिटी ने चिड़ियाघरों को जारी की एडवाइजरी

By

Published : Apr 6, 2020, 4:16 PM IST

नई दिल्ली/जयपुर. देश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया जा चुका है. वहीं न्यूयॉर्क के एक चिड़ियाघर में टाइगर को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण यानी सेंट्रल जू अथॉरिटी ने देश के सभी चिड़ियाघर को एडवाइजरी जारी किया है.

सेंट्रल जू अथॉरिटी ने चिड़ियाघरों को जारी की एडवाइजरी

सीसीटीवी के जरिए वन्यजीवों पर रखी जाएगी निगरानी

बता दें कि सेंट्रल जू अथॉरिटी ने देश के सभी चिड़ियाघरों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है. सेंट्रल जू अथॉरिटी ने अपने एडवाइजरी में चिड़ियाघर के जानवरों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी के आदेश भी दिए हैं, ताकि जानवरों के असामान्य व्यवहार को मॉनिटर किया जा सके. बता दें कि सेंट्रल जू अथॉरिटी ने यह आदेश न्यूयॉर्क के एक चिड़ियाघर में एक टाइगर को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिया है.

पढ़ें:न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में कोरोना पॉजिटिव मिली बाघिन

जरूरी उपकरण पहनकर वन्यजीवों के बाड़े में जाने के लिए जारी किए दिशा निर्देश

वहीं दिल्ली चिड़ियाघर में फिलहाल किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है. इसके अलावा चिड़ियाघर में लगातार सैनिटाइजेशन व दवा का छिड़काव जारी है. साथ ही चिड़ियाघर में काम कर रहे लोगों को ग्लव्स, मास्क आदि पहन कर वन्यजीवों के बाड़े में जाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details