नई दिल्ली/जयपुर. देश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया जा चुका है. वहीं न्यूयॉर्क के एक चिड़ियाघर में टाइगर को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण यानी सेंट्रल जू अथॉरिटी ने देश के सभी चिड़ियाघर को एडवाइजरी जारी किया है.
सीसीटीवी के जरिए वन्यजीवों पर रखी जाएगी निगरानी
बता दें कि सेंट्रल जू अथॉरिटी ने देश के सभी चिड़ियाघरों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है. सेंट्रल जू अथॉरिटी ने अपने एडवाइजरी में चिड़ियाघर के जानवरों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी के आदेश भी दिए हैं, ताकि जानवरों के असामान्य व्यवहार को मॉनिटर किया जा सके. बता दें कि सेंट्रल जू अथॉरिटी ने यह आदेश न्यूयॉर्क के एक चिड़ियाघर में एक टाइगर को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिया है.