जयपुर. पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है और मानव सभ्यता को कोरोना वायरस ने झकझोर कर रख दिया है. अब कोरोना संकट के दौर में एक नई चुनौती दुनिया के सामने खड़ी हो गई है. अभी तक यह वायरस इंसान को प्रभावित कर रहा था, लेकिन अब अमेरिका से इस वायरस में वन्यजीवों में भी दस्तक दे दी है. हाल ही में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के ब्रोंक्स जू में एक बाघ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है.
अमेरिका में फिलहाल 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. अमेरिका की डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चरस नेशनल वेटिनेरी सर्विसेज लेबोरेटरीज के एक स्टेटमेंट में इस इस बात को सत्यापित किया गया कि न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स जू की एक बाघिन कोरोना संक्रमित पाई गई. कोरोना वायरस जो अभी मानव जाति के लिए पहेली बना हुआ है कि आखिर वो इंसानों में कैसे आया. इसके साथ ही जिस तरह से इसने फिलहाल कुछ वाइल्ड एनिमल्स और डोमेस्टिक एनिमल्स में जंप किया है, वो आने वाले समय प्रत्येक जीव के लिए कितना घातक हो सकता है, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. वैज्ञानिक फिलहाल इस वायरस के संक्रमित करने के तरीके को समझने की कोशिश कर रहे हैं, तो दूसरी ओर इसकी वैक्सीन बनाने की भी कोशिश की जा रही है.
पढ़ेंःगहलोत सरकार 3 चरणों में खत्म करेगी Lockdown, शुरुआती चरण में इन्हें मिलेगी छूट
जानवरों की 24X7 मॉनिटरिंग करने की अपील
अमेरिका में बाघ में संक्रमण फैलने के बाद भारत में सेंट्रल जू ऑथोरिटी ने एहतियातन भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन को एडवाइजरी जारी करते हुए जू, बायोलॉजिकल एवं जूलॉजिकल पार्क में सभी जानवरों की 24X7 मॉनिटरिंग करने की अपील की है. सभी बायोलॉजिकल पार्क को हाइ अलर्ट पर रहने की भी एडवाइज दी है. साथ ही जांच करते हुए ICMR की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए काम करने की अपील की है. फिलहाल ये वायरस जानवर से जानवर में कैसे रियेक्ट करता है ये जांच का विषय है, ऐसे में तब तक हाई अलर्ट पर रह कर वन्यजीवों की मॉनिटरिंग करना अति आवश्यक है.