राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Central Zoo Authority की एडवाइजरी के बाद राजस्थान ने बढ़ाई मॉनिटरिंग - Central Zoo Authority

अमेरिका के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में एक बाघिन को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे विश्वभर को अब नई चिंता सताने लगी हैं. सेंट्रल जू अथॉरिटी ने भी सभी राज्यों के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन्स को एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के बाद जयपुर सहित प्रदेश के सभी चिड़ियाघर, बायोलॉजिकल पार्क, नेशनल पार्क और सफारी में मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है.

jaipur news,  rajasthan news,  coronavirus in rajasthan,  अमेरिका के ब्रोंक्स चिड़ियाघर,  बाघ कोरोना पॉजिटिव, राजस्थान बायोलॉजिकल पार्क,  चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन्स,  सेंट्रल जू अथॉरिटी
वन्यजीव जगत में हड़कंप

By

Published : Apr 7, 2020, 2:30 PM IST

जयपुर. पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है और मानव सभ्यता को कोरोना वायरस ने झकझोर कर रख दिया है. अब कोरोना संकट के दौर में एक नई चुनौती दुनिया के सामने खड़ी हो गई है. अभी तक यह वायरस इंसान को प्रभावित कर रहा था, लेकिन अब अमेरिका से इस वायरस में वन्यजीवों में भी दस्तक दे दी है. हाल ही में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के ब्रोंक्स जू में एक बाघ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है.

अमेरिका में फिलहाल 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. अमेरिका की डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चरस नेशनल वेटिनेरी सर्विसेज लेबोरेटरीज के एक स्टेटमेंट में इस इस बात को सत्यापित किया गया कि न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स जू की एक बाघिन कोरोना संक्रमित पाई गई. कोरोना वायरस जो अभी मानव जाति के लिए पहेली बना हुआ है कि आखिर वो इंसानों में कैसे आया. इसके साथ ही जिस तरह से इसने फिलहाल कुछ वाइल्ड एनिमल्स और डोमेस्टिक एनिमल्स में जंप किया है, वो आने वाले समय प्रत्येक जीव के लिए कितना घातक हो सकता है, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. वैज्ञानिक फिलहाल इस वायरस के संक्रमित करने के तरीके को समझने की कोशिश कर रहे हैं, तो दूसरी ओर इसकी वैक्सीन बनाने की भी कोशिश की जा रही है.

प्रदेश के सभी चिड़ियाघर, बायोलॉजिकल पार्क, नेशनल पार्क और सफारी में मॉनिटरिंग बढ़ाई

पढ़ेंःगहलोत सरकार 3 चरणों में खत्म करेगी Lockdown, शुरुआती चरण में इन्हें मिलेगी छूट

जानवरों की 24X7 मॉनिटरिंग करने की अपील

अमेरिका में बाघ में संक्रमण फैलने के बाद भारत में सेंट्रल जू ऑथोरिटी ने एहतियातन भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन को एडवाइजरी जारी करते हुए जू, बायोलॉजिकल एवं जूलॉजिकल पार्क में सभी जानवरों की 24X7 मॉनिटरिंग करने की अपील की है. सभी बायोलॉजिकल पार्क को हाइ अलर्ट पर रहने की भी एडवाइज दी है. साथ ही जांच करते हुए ICMR की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए काम करने की अपील की है. फिलहाल ये वायरस जानवर से जानवर में कैसे रियेक्ट करता है ये जांच का विषय है, ऐसे में तब तक हाई अलर्ट पर रह कर वन्यजीवों की मॉनिटरिंग करना अति आवश्यक है.

पढ़ें:New York में टाइगर के Corona Positive मिलने के बाद Central Zoo Authority ने जारी की एडवाइजरी

राजधानी जयपुर की बात करे तो नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में इस समय 6 शेर, 5 बाघ और 6 पैंथर हैं. वहीं रेस्क्यू सेंटर में भी एक मादा शेर और पांच पैंथर हैं, जबकि चिड़ियाघर में इस समय कोई बिग कैट नहीं है. एडवाइजरी जारी होने के बाद डीसीएफ सुदर्शन शर्मा और एसीएफ जगदीश गुप्ता ने बायोलॉजिकल पार्क और रेस्क्यू सेंटर के कर्मचारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ेंःराजस्थान में 24 नए Corona Positive केस, आंकड़ा पहुंचा 325

साथ ही कर्मचारियों को मास्क लगाने, दस्ताने पहनने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी गई है. वन्यजीवों को भोजन देते समय पर्याप्त दूरी बनाए रखने को भी कहा गया है. इसके अलावा बिग कैट्स के व्यवहार में संभावित परिवर्तन को नजदीक से मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था की है. रेस्क्यू सेंटर और बायोलॉजिकल पार्क में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया गया है.

पढ़ें:न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में कोरोना पॉजिटिव मिली बाघिन

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए वन विभाग के स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है. अच्छी बात यह है की रेस्क्यू सेंटर के बिग कैट अलग-अलग रखे जा रहे हैं और बायोलॉजिकल पार्क में भी शेर, बाघ और पैंथर्स को को अलग-अलग रखने की व्यवस्था की है. इससे कोरोना वायरस संक्रमण से इनकी सुरक्षा पुख्ता हो गई है. वैसे भी लॉकडाउन के चलते पर्यटकों की आवाजाही बंद है, इससे वन्यजीवों से इंसान और इंसान से वन्यजीवों में संक्रमण की संभावना कम हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details