राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SOG की बड़ी कार्रवाई, केंद्रीय मंत्रालय में पीए बताकर लाखों की ठगी करने वाला शातिर अरेस्ट

एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वालेल शातिर को गिरफ्तार किया है. एसओजी ने आरोपी से फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर, केंद्रीय मंत्रालयों के फर्जी आईकार्ड, विभिन्न मंत्रालयों से जुड़े फर्जी दस्तावेज, फर्जी पेनकार्ड और फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है. आरोपी खुद को केंद्रीय मंत्रालय में पीए बताकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था.

sog arrested cheater with fake id and documents

By

Published : Jul 30, 2019, 10:07 PM IST

जयपुर. परिवहन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक शातिर ठग को एसओजी ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खुद को भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय में पीए बताते हुए परिवादी को सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने परिवादी से नौकरी लगाने के नाम पर दो किश्तों में लाखों रुपए मांगे. शक होने पर परिवादी ने एसओजी मुख्यालय में इसकी शिकायत की. इसके बाद एसओजी ने जाल बिछाकर मंगलवार को आरोपी को दूसरी किश्त लेते रंगे हाथों दबोच लिया.

परिवहन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर ठग मनोज कुमार जिंदल के पास से फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर बरामद किया गया है. वहीं आरोपी से अलग-अलग केंद्रीय मंत्रालयों के फर्जी आईकार्ड भी बरामद किए गए हैं. जिनमें आरोपी के नाम भी अलग-अलग है. इसके अलावा विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों से जुड़े हुए स्कैन किए गए फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- थाने में पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का मामला, राष्ट्रीय महिला आयोग ने जयपुर पुलिस को लताड़ा

आरोपी ने परिवादी को परिवहन विभाग में 64 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन का सपना दिखाकर नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख 50 हजार रुपए की मांग की. आरोपी करीब 2 लाख 90 हजार रुपए पीड़ित से ले चुका था. शेष 40 हजार रुपए लेते हुए आरोपी को एसओजी टीम ने 22 गोदाम पुलिया के पास से धर दबोचा. आरोपी के पास से मधुराज पिल्लई के नाम से बनाया गया फर्जी पेनकार्ड और फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया गया है. आरोपी बेरोजगारों को दिल्ली और जयपुर में विभिन्न विभागों में उच्च पद पर आसीन आला अधिकारियों से संपर्क होने का झांसा देकर ठगी का शिकार बना चुका है. फिलहाल एसओजी आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details