जयपुर. परिवहन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक शातिर ठग को एसओजी ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खुद को भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय में पीए बताते हुए परिवादी को सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने परिवादी से नौकरी लगाने के नाम पर दो किश्तों में लाखों रुपए मांगे. शक होने पर परिवादी ने एसओजी मुख्यालय में इसकी शिकायत की. इसके बाद एसओजी ने जाल बिछाकर मंगलवार को आरोपी को दूसरी किश्त लेते रंगे हाथों दबोच लिया.
पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर ठग मनोज कुमार जिंदल के पास से फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर बरामद किया गया है. वहीं आरोपी से अलग-अलग केंद्रीय मंत्रालयों के फर्जी आईकार्ड भी बरामद किए गए हैं. जिनमें आरोपी के नाम भी अलग-अलग है. इसके अलावा विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों से जुड़े हुए स्कैन किए गए फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.