जयपुर.राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020 (Rajasthan Panchayati Raj Election 2020) में मंगलवार को जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों के मतों की गणना की गई. पंचायत चुनाव में भाजपा का पूरे प्रदेश में दबदबा रहा, लेकिन बीकानेर में भाजपा कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर में जिला परिषद के चुनाव हमारे अनुकूल नहीं रहे और जो कमियां रही है उन्हें दूर करेंगे.
बेटे रवि मेघवाल की हार पर बोलने से भी अर्जुन राम मेघवाल बचते नजर आए... पढ़ें:जिला परिषद और पंचायत समिति में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन, मंत्रियों के गृह क्षेत्रों में भी हारी
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को पंचायत चुनाव के संबंध में हो रही बैठक में शिरकत करने भाजपा मुख्यालय पहुंचे थे. पंचायत चुनाव के संबंध में अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि इन पंचायत चुनाव में कांग्रेस सरकार ने सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया. इन सबके बावजूद भी जनता ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है. बीकानेर चुनाव में बीजेपी के हार को लेकर मेघवाल ने कहा कि बीकानेर में जिला परिषद का चुनाव हमारे अनुकूल नहीं रहा और जो कमियां हैं उनको दूर करने का प्रयास करेंगे. जनता ने जो निर्णय किया है वह शिरोधार्य है.
पढ़ें:राजस्थान : कांग्रेस के इस गढ़ में भाजपा का परचम...35 में से 20 सीटों पर जमाया कब्जा
अपने बेटे रवि मेघवाल की हार पर बोलने से भी अर्जुन राम मेघवाल बचते नजर आए. इस संबंध में मीडिया के सवालों का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. बता दें कि बीकानेर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का गृह जिला है. प्रदेश में बीकानेर के अलावा पंचायत चुनाव में सभी जगह भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन बीकानेर जिला परिषद में 29 में से 21 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया. भाजपा ने 8 सीटों पर जीत हासिल की है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के बेटे रवि मेघवाल को भी हार का सामना करना पड़ा.